एक जुलाई से बायोमीटरिक सिस्टम से हाजिरी

सदर अस्पताल के कर्मचारियों को अब बायोमीटरिक सिस्टम से हाजिरी बनानी होगी. यह सिस्टम एक जुलाई से लागू हो जायेगा. भभुआ (सदर) : सदर अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मियों की समय से उपस्थिति को लेकर बायोमीटरिक मशीन लगायी जा रही है. एक जुलाई से कर्मचारी बायोमीटरिक मशीन से अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. इस दौरान लेट-लतीफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 7:25 AM
सदर अस्पताल के कर्मचारियों को अब बायोमीटरिक सिस्टम से हाजिरी बनानी होगी. यह सिस्टम एक जुलाई से लागू हो जायेगा.
भभुआ (सदर) : सदर अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मियों की समय से उपस्थिति को लेकर बायोमीटरिक मशीन लगायी जा रही है. एक जुलाई से कर्मचारी बायोमीटरिक मशीन से अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे.
इस दौरान लेट-लतीफ और गायब रहने वाले डॉक्टरों व कर्मचारियों पर अस्पताल प्रशासन स्पष्टीकरण पूछते हुए कड़ी कार्रवाई करेगा. अस्पताल में फिलहाल डॉक्टर से लेकर ममता तक 125 कर्मचारी तैनात हैं और सभी को एक जुलाई से अपनी उपस्थिति बायोमीटरिक मशीन से ही बनानी है. फिलहाल ट्रायल के लिए आपातकालीन कक्ष के परची काउंटर के समीप इस मशीन को लगाया गया और अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी कर्मियों को इसके लिए सूचना भी भेज दी गयी है.
डीएम के निरीक्षण के दौरान डीएस सहित कई कर्मी पाये गये थे गायब : गौरतलब है कि एक हफ्ते पूर्व डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण के दौरान डीएस डॉ प्रह्लाद सिंह सहित चिकित्सक व कई कर्मी गायब पाये गये थे.
इस दौरान डीएम व अस्पताल के नोडल पदाधिकारी ने कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए उपस्थिति पंजी की गहन जांच की, तो कई कर्मचारी कई कई दिनों से अनुपस्थित पाये गये थे. यहां तक कि उपस्थिति पंजी में डीएम के सामने ही कुछ कर्मी जब उपस्थिति बनाने पहुंची, तो उनकी हाजिरी उपस्थिति पंजी में पहले से ही बनी पायी गयी. इस कुव्यवस्था पर डीएम काफी नाराज हुए थे और अस्पताल प्रबंधक को उसी वक्त उपस्थिति की जांच बेहतर ढंग से करनेके लिए अस्पताल में बायोमीटरिक मशीन लगाने का निर्देश दिया था.
डॉक्टर से लेकर ममता तक उपस्थिति दर्ज करायेंगे बायोमीटरिक सिस्टम से
इस पद्धति से डॉक्टर से लेकर ममता सभी कर्मियों को अपनी उपस्थिति दर्ज करानीहै. सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश चंद्र झा ने बताया कि कर्मचारियों के आने का तो अपनी उपस्थिति दर्ज करानी ही होगी.
जब कार्य समाप्त कर लौटेंगे, तब भी उन्हें अपनी जाने की जानकारी इस सिस्टम से दर्ज करानी होगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन कर्मचारियों की उपस्थिति को सॉफ्टवेयर में लोड किया जायेगा और अधिकारियों के निर्देश पर उस दिन का प्रिंट निकलवा कर उपस्थिति की जांच की जायेगी और अनुपस्थित या फिर लेट पहुंचने वाले कर्मियों व चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version