ईंट-भट्ठा मालिक से मांगी छह लाख रुपये की रंगदारी
मुंशी से छीने 50 हजार रुपये भभुआ (सदर) : भभुआ के दामोदरपुर गांव स्थित एक ईंट-भट्ठा के मालिक ने कुछ लोगों ने भट्ठा चलाने के एवज में छह लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इसको लेकर भट्ठा मालिक ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. वार्ड नंबर नौ के छावनी मुहल्ले के रहनेवाले भट्ठा […]
मुंशी से छीने 50 हजार रुपये
भभुआ (सदर) : भभुआ के दामोदरपुर गांव स्थित एक ईंट-भट्ठा के मालिक ने कुछ लोगों ने भट्ठा चलाने के एवज में छह लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इसको लेकर भट्ठा मालिक ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. वार्ड नंबर नौ के छावनी मुहल्ले के रहनेवाले भट्ठा मालिक कमरूद्दीन शेख ने नगर थाना में दर्ज कराये गये मामले की बाबत बताया है कि वह मंगलवार की सुबह 8:30 बजे अपने दमोदरपुर गांव स्थित ईंट-भट्ठे पर मजदूरों से काम करवा रहे थे. इसी दौरान दमोदरपुर के योगेंद्र सिंह कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, गोविंद सिंह कुशवाहा व फूलचन कुशवाहा हरबे-हथियार के साथ पहुंचे और कहा कि इतने दिन से मिट्टी का खनन कर रहे हो, इसलिए छह लाख रुपये देने होंगे.
रुपये देने पर ही ईंट-भट्ठा चला सकते हो. पूरी बात सुनने के बाद जब कमरूद्दीन ने रंगदारी देने से इनकार किया, तो सभी लोग गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो गये. इस बीच जब कमरूद्दीन ने वहां से भागने का प्रयास करने किया, तो उस वक्त वहां मौजूद रहे उसके मुंशी जिगनी निवासी जंगी राम धोबी को लोगों ने पकड़ कर उससे 50 हजार रुपये छीन लिये और वहां से भाग निकले. इस मामले में भट्ठा मालिक ने नगर थाने में आवेदन देकर आराेपितों पर कार्रवाई की मांग की है. इस बारे में प्रभारी नगर थानाध्यक्ष शाहीद असलम ने बताया कि आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया इस मामले में आपसी लेन-देन की बातें आ रही हैं, फिर भी पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी हुई है.