मोहनिया (कैमूर) : 25 जनवरी को मोहनिया के महाराणा प्रताप कॉलेज में जदयू द्वारा आयोजित संकल्प रैली को लेकर जदयू कार्यकर्ता रैली की सफलता के लिये पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
इसके लिये बूथ कमेटी स्तर से लेकर प्रखंड व जिला कमेटी दिन रात एक किये हुए हैं. कार्यकर्ताओं की पूरी कमान संभाले जदयू जिलाध्यक्ष जिले के सभी प्रखंडों में पहुंच कर इसका जायजा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं का दल मोहनिया के कई जगहों पर तोरणद्वार बनाने में लगा है.
कुछ वरीय कार्यकर्ताओं का दल महारणा प्रताप कॉलेज में होनेवाली संकल्प रैली को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि जिले के अधौरा प्रखंड से लेकर सभी प्रखंडों में कार्यकर्ता लोगों से डोर-टू-डोर संपर्क कर रहे हैं. बूथ कमेटी, प्रखंड कमेटी व जिला कमेटी के कार्यकर्ता इसको मूर्त रूप देने में लगे हैं. उन्होंने बताया कि आगामी 25 जनवरी को मुख्यमंत्री के आगमन पर जिले वासियों में मुख्यमंत्री की बातों को सुनने के लिये काफी उत्साह है.
सजने लगा मोहनिया शहर : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मोहनिया शहर सजने लगा है. चांदनी चौक व जीटी रोड के दोनों तरफ बनी सर्विस सड़क को बेहतर बनाने के लिये कवायद की जा रही है. सड़क बनाने वाली कंपनी सोमा आइसोलेक्स सड़क मरम्मती का काम शुरू कर दिया है.
ग्रीन सिटी व क्लीन सिटी बनाने की कवायद शुरू : मोहनिया नगर को ग्रीन सिटी व क्लीन सिटी बनाने के लिये कवायद शुरू हो गयी है. प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा नगरवासी भी इस अभियान में जुट गये हैं. जिला पर्षद के सभी दुकानों सहित कई घरों व सरकारी भवनों को हरे रंग से रंगने का काम तेजी से जारी है.