कुदरा के तीनों पंचायत सरकार भवन का काम अधर में

सरपंच से लेकर पंच तक की बैठने की व्यवस्था नहीं पुसौली : पंचायत चुनाव तो हो गया, परिणाम भी सामने आ चुका हैं. जुलाई में अब ग्राम कचहरी में सुनवाई से लेकर मुखिया वार्ड सदस्यों के साथ बैठक कर योजना का चयन का कार्य भी शुरू हो जायेगा. पंचायतों की बैठकें भी होंगी. लेकिन, यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 8:25 AM
सरपंच से लेकर पंच तक की बैठने की व्यवस्था नहीं
पुसौली : पंचायत चुनाव तो हो गया, परिणाम भी सामने आ चुका हैं. जुलाई में अब ग्राम कचहरी में सुनवाई से लेकर मुखिया वार्ड सदस्यों के साथ बैठक कर योजना का चयन का कार्य भी शुरू हो जायेगा. पंचायतों की बैठकें भी होंगी. लेकिन, यह कहां होगी इसी का ठिकाना नहीं है.
सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पंचायतों में पंचायत भवन बनवाया. इक्के-दुक्के पंचायत में पंचायत भवन सही स्थिति में है. कुछ जगहों पर तो इतने जर्जर हैं कि बैठने में भी खतरा है. कई ऐसी पंचायत हैं, जहां पंचायत भवन है ही नहीं.
प्रखंड की 15 पंचायतों में से किसी भी पंचायत में अभी तक ग्राम कचहरी के लिए भवन निर्माण कार्य नहीं हुआ है. सरकार द्वारा करोड़ों की लागत से तीन जगहों पर पंचायत सरकार भवन बनाने का काम शुरू किया गया. लेकिन, एक भी पंचायत में कार्य पूरा नहीं हो सका. दो पंचायतों में काम अधूरा है, तो एक पंचायत में काम पूर्ण होने के कगार पर है. गौरतलब है कि सरकार 15 पंचायत वाले कुदरा प्रखंड में खरहना, जहानाबाद व सलथुआ में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करा रही है जहा पांच पांच पंंचायतों को एक पंचायत सरकार भवन से जोड़ा जाना है.
क्या कहते हैं बीडीओ : कुदरा बीडीओ कनिष्क कुमार ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है. तीन पंचायतो में पंचायत सरकार भवन बन रहा है. जल्दी ही इसे पूरा कर लिया जायेगा. साथ ही जर्जर पंचायत भवनों की भी रिपोर्ट को लेकर इस दिशा में कदम उठाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version