शहरों में जाम से निजात के लिए आज बनेगी रणनीति
डीएम के नेतृत्व में पुलिस व नगर पर्षद के अधिकारियों की होगी बैठक जाम से भभुआ में एकता चौक, तो मोहनिया में चांदनी चौक से गुजरना मुश्किल भभुआ (कार्यालय) : भभुआ व मोहनिया बाजार को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए आज एक बार फिर प्रशासन रणनीति तैयार करेगा. इसके लिए डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह […]
डीएम के नेतृत्व में पुलिस व नगर पर्षद के अधिकारियों की होगी बैठक
जाम से भभुआ में एकता चौक, तो मोहनिया में चांदनी चौक से गुजरना मुश्किल
भभुआ (कार्यालय) : भभुआ व मोहनिया बाजार को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए आज एक बार फिर प्रशासन रणनीति तैयार करेगा. इसके लिए डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने पुलिस व नगर पर्षद के अधिकारियों की बैठक बुलायी है.
इसमें दोनों शहरों में लगने वाले जाम से लोगों को कैसे मुक्ति दिलायी जाये, इस पर चर्चा होगी. इस बैठक में मूल रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र में लगने वाले फुटपाथी दुकानदारों को निर्धारित जगह पर दुकान लगाने, जिन्हें जगह नहीं है उन्हें जगह देने. साथ ही जिन दुकानदारों को जगह दी गयी है, उनके जहां-तहां दुकान लगाने पर कार्रवाई का निर्णय लिया जायेगा.