डबल टैक्स के विरोध में सड़क पर उतरे ऑटो चालक, प्रदर्शन

भभुआ : नगर में प्रशासन द्वारा बेहतर सुविधा देने और नगर पर्षद व जिला पर्षद द्वारा नगर में चलने पर डबल टैक्स लेने का विरोध करते हुए शहर के ऑटो चालकों ने चक्का जाम कर दिया. कैमूर जिला ऑटो यूनियन संघ के बैनर तले ऑटो चालकों के विरोध के दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 8:23 AM
भभुआ : नगर में प्रशासन द्वारा बेहतर सुविधा देने और नगर पर्षद व जिला पर्षद द्वारा नगर में चलने पर डबल टैक्स लेने का विरोध करते हुए शहर के ऑटो चालकों ने चक्का जाम कर दिया.
कैमूर जिला ऑटो यूनियन संघ के बैनर तले ऑटो चालकों के विरोध के दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक शहर का एकता चौक जाम रहा. सड़क जाम कर रहे ऑटो चालकों ने ऑटो को एकता चौक पर आड़े-तीरछे लगा दिया गया, जिससे एकता चौक की ओर से आवाजाही बंद होने से आने-जानेवाले लोगों को काफी परेशानी हुई और उन्हें जाम छुटता न देख रूट बदल कर गंतव्य स्थान की ओर जाना पड़ा. जाम से सबसे ज्यादा फजीहत स्कूली बच्चों व स्कूल व कॉलेज आने जानेवाली लड़कियों की हुई. उन्हें भी ऑटो चालकों द्वारा किये गये जाम से निकलने में मशक्कत का सामना करना पड़ा.
सोमवार को दिन के 11 बजे एकता चौक जाम कर विरोध जता रहे कैमूर ऑटो यूनियन के अध्यक्ष आरीफ अंसारी, सन्नी का कहना था कि आये दिन पुलिस प्रशासन लोगों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा ऑटो स्टैंड में घुस कर ऑटो को रुकवा कर जबरदस्ती फाइन किया जा रहा है, जो कहीं से न्यायसंगत नहीं है. उनका कहना था कि शहर में अखलासपुर बस स्टैंड छोड़ कहीं भी प्रशासन द्वारा ऑटो स्टैंड की सुविधा नहीं दी गयी है. लेकिन, बस स्टैंड में जिला पर्षद द्वारा और शहर में चलने के लिए नगर पर्षद द्वारा प्रतिदिन टैक्स लिया जा रहा है.
सड़क जाम कर बैठे ऑटो चालकों की मांग थी कि ऑटो पर फाइन करने से ट्रैफिक इंस्पेक्टर को रोका जाये, नगर में चलने के लिए कहीं एक जगह ही टैक्स लिया जाये, एकता चौक पर ऑटो स्टैंड बना कर देने, जेपी चौक व पटेल चौक से मैजिक, बस, जीप सहित इ-रिक्शा के बने अवैध स्टैंड हटाने और उन्हें अखलासपुर स्टैंड से चलने का आदेश दिया जाये.
एकता चौक जाम रहने की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, भभुआ सीओ आदित्य कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर विरोध कर रहे ऑटो संघ के प्रतिनिधियों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि ऑटो चालकों की मांगों पर मंगलवार को भभुआ एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर इसका समाधान किया जायेगा. थानाध्यक्ष व सीओ द्वारा दिये गये आश्वासन पर ऑटो चालकों ने सड़क जाम हटाया.ऑटो चालकों के विरोध के चलते लगभग डेढ़ घंटे तक एकता चौक से आवागमन बंद रहा.

Next Article

Exit mobile version