बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें

जाम नाले-नालियों के चलते कई घरों में भी घुसा गंदा पानी भभुआ (सदर) : शुक्रवार की सुबह हुई बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया. करीब दो घंटे जम कर हुई बारिश से ऊमस व गरमी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली. वहीं बारिश के चलते शहर के नाले-नालियों के जाम रहने से कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 6:12 AM

जाम नाले-नालियों के चलते कई घरों में भी घुसा गंदा पानी

भभुआ (सदर) : शुक्रवार की सुबह हुई बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया. करीब दो घंटे जम कर हुई बारिश से ऊमस व गरमी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली. वहीं बारिश के चलते शहर के नाले-नालियों के जाम रहने से कई वार्डों में भारी जलजमाव हो गया. इससे बरसात का पानी जाम हो चुके नाले के पानी से मिल कर सड़कों पर भर गया और लोगों को मजबूरन उसी गंदे पानी से आना जाना पड़ा.
गौरतलब है कि नगर पर्षद द्वारा बरसात से पहले शहर के नाले नालियों की सफाई बेहतर ढंग से नहीं कराये जाने व निर्माण में बरती गयी भारी गड़बड़ी के चलते शहर के अधिकतर वार्डों व मुहल्लों में पानी सड़क पर आ गया है. कहीं-कहीं तो जाम हो चुके नालियों का पानी लोगों के घरों तक में प्रवेश कर जा रहा है.
वार्ड नंबर सात में मुख्य सड़क से वार्ड पार्षद के घर तक करीब आठ लाख रुपये से नाली व पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था. लेकिन, निर्माण में बरती गयी भारी अनियमितता के चलते मात्र एक वर्ष में ही सड़क तो क्षतिग्रस्त हुआ ही, नाले ने भी दगा दे दिया. अब नाले का पानी इसी सर्विस नाले से प्रवेश करते हुए लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. इसी प्रकार की स्थिति रामपुर कॉलोनी, चकबंदी रोड, वीआइपी कॉलोनी, एकता चौक आदि स्थानों की है,
जहां नाले व नालियों के निर्माण में बरती गयी अनियमितता ने शहरवासियों के नाक में दम कर दिया है. वार्ड नंबर सात के निवासी बलभद्र पांडेय, रामाकांत गुप्ता आदि का कहना है कि अधिकारियों की अनदेखी के चलते शहरी व्यवस्था चौपट हो चुकी है. इसी का खामियाजा आज लोग भुगतने को मजबूर हैं.

Next Article

Exit mobile version