ओपीडी से गायब रहे डॉक्टर
शनिवार की दोपहर में बंद रहा ओपीडी इमरजेंसी में धक्का-मुक्की के बीच हुआ मरीजों का इलाज भभुआ (सदर) : सदर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर अधिकारी व कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि अक्सर मरीजों को परेशानियों से जूझना पड़ता है. शनिवार की दोपहर ओपीडी के दौरान मरीजों को इन्हीं परेशानियों से एक बार फिर जूझना […]
शनिवार की दोपहर में बंद रहा ओपीडी इमरजेंसी में धक्का-मुक्की के बीच हुआ मरीजों का इलाज
भभुआ (सदर) : सदर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर अधिकारी व कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि अक्सर मरीजों को परेशानियों से जूझना पड़ता है. शनिवार की दोपहर ओपीडी के दौरान मरीजों को इन्हीं परेशानियों से एक बार फिर जूझना पड़ा. ओपीडी में डॉक्टर के नहीं रहने के चलते इमरजेंसी में अकेले रहे डॉ विनोद कुमार से दिखाने को मरीज टूट पड़े. भीड़ और धक्का-मुक्की के बीच मरीजों को जबरन अपना इलाज कराना पड़ा. इमरजेंसी में अकेले रहे डॉक्टर भी इस दौरान परेशान रहे.
सदर अस्पताल के ओपीडी में दोपहर दो बजे के बाद डॉ आरके सिंह की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगी हुई थी, लेकिन वह गायब थे. इस दौरान कई मरीज डॉक्टर के इंतजार में परची बना कर खड़े थे, लेकिन काफी देर इंतजार के बावजूद डॉक्टर नहीं आये. इसके बाद इंतजार कर रहे मरीजों ने इमरजेंसी का रूख किया और वहां कुव्यवस्था के बीच अपना इलाज कराया.
डॉक्टर पर्याप्त, लेकिन अक्सर मरीज झेलते हैं परेशानी : वैसे तो सदर अस्पताल में फिलहाल डॉक्टरों की पर्याप्त संख्या है, लेकिन कुव्यवस्था के चलते अस्पताल आये मरीजों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है. अस्पताल आये मरीज अक्सर कभी दवा तो कभी डॉक्टरों की कमी झेलने को मजबूर रहते हैं.