उपभोक्ताओं को अब विभाग देगा एलइडी बल्ब
भभुआ : जली विभाग उपभोक्ताओं को बिजली खपत कम करने के उद्देश्य से एलइडी बल्ब मुहैया करायेगा. बिजली विभाग प्रत्येक उपभोक्ता को 10 एलइडी बल्ब उपलब्ध करायेगा व इसकी गारंटी तीन वर्ष की होगी. तीन वर्ष के अंदर एलइडी बल्ब खराब होने पर विभाग दूसरा बल्ब देगा. बल्ब की कीमत 85 रुपये है. बिजली की […]
भभुआ : जली विभाग उपभोक्ताओं को बिजली खपत कम करने के उद्देश्य से एलइडी बल्ब मुहैया करायेगा. बिजली विभाग प्रत्येक उपभोक्ता को 10 एलइडी बल्ब उपलब्ध करायेगा व इसकी गारंटी तीन वर्ष की होगी. तीन वर्ष के अंदर एलइडी बल्ब खराब होने पर विभाग दूसरा बल्ब देगा. बल्ब की कीमत 85 रुपये है. बिजली की खपत कम करने के लिए यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है. पूरे देश में इस योजना की शुरुआत की जा चुकी है. लोगों में भी इस योजना को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है.