23 को हजयात्रियों को लगाये जायेंगे टीके

कैमूर जिले से इस बार हज के लिए 49 लोगों का दल होगा रवाना भभुआ (सदर) : कैमूर जिले से हज करने जानेवाले हज यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग मेनजाइटिस और इंफ्लुएंजा का टीका 23 जुलाई को लगायेगा. इस दौरान हाजियों को पोलियोरोधी खुराक भी पिलायी जायेगी. इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 7:07 AM
कैमूर जिले से इस बार हज के लिए 49 लोगों का दल होगा रवाना
भभुआ (सदर) : कैमूर जिले से हज करने जानेवाले हज यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग मेनजाइटिस और इंफ्लुएंजा का टीका 23 जुलाई को लगायेगा. इस दौरान हाजियों को पोलियोरोधी खुराक भी पिलायी जायेगी.
इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चंद्र लाल ने बताया कि कैमूर से 49 लोग हज करने जाने वाले हैं. इन्हें 23 जुलाई को मोहनिया के डड़वा स्थित मदरसा जाजिया इस्लामिया अशरफुल उलूम में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ही टीका लगाया जायेगा. इसके साथ ही सभी हाजियों को इस दौरान पोलियो रोधी खुराक भी पिलायी जायेगी.
गौरतलब है कि इस बार 4 अगस्त से बिहार में हज यात्रा शुरू हो रही है और सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि यात्रा से दो सप्ताह पूर्व यात्रियों के मेडिकल चेकअप के साथ टीकाकरण किया जाये. उधर, हज यात्रा पर जानेवाले लोगों की सहूलियत के बारे में मदरसा जामिया इस्लामिया अशरफूल उलूम के सचिव नौशेर अली मुन्ना ने बताया कि प्रशिक्षण कैंप के दौरान हज यात्रियों को सारी जानकारी से रू-ब-रू कराते हुए हज यात्रा के लिए बैग इत्यादि बांटे जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version