बिहार : जहरीली गैस की चपेट में आकर कुंए के अंदर 3 किसानों की मौत

कैमूर : जिले के चांद थाना इलाके के पिपरीया गांव में जहरीली गैस के रिसाव से तीन लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक अपने खेत के पटवन के लिये किसान घर से निकले. खेत के पास स्थित कुंए में लगे पम्मपसेट को ठीक करने के लिये एक किसान कुंए में उतरा. कुंए की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 7:02 PM

कैमूर : जिले के चांद थाना इलाके के पिपरीया गांव में जहरीली गैस के रिसाव से तीन लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक अपने खेत के पटवन के लिये किसान घर से निकले. खेत के पास स्थित कुंए में लगे पम्मपसेट को ठीक करने के लिये एक किसान कुंए में उतरा. कुंए की जहरीली गैस की चपेट में आकर करीमन नाम के किसान की मौत हो गयी. जैसे ही उसे बचाने के लिये दो और किसान कुंए में उतरे उनकी भी मौत जहरीली गैस से हो गयी.

बताया जा रहा है कि तीनों किसान कुंए के अंदर सांस नहीं ले पाये और ऊपर से जहरीली गैस की चपेट में आ गये. किसी तरह ग्रामीणों ने बाद में कुंए से शवों को बाहर निकाला और बताया कि कुंए में मात्र थोड़ा अंदर जाने से ही सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गयी है. ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा और बिहार सरकार से नौकरी की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version