कूड़े से पटा शहर, आखिर जिम्मेवारी किसकी
मोहनिया : मोहनिया को नगर पंचायत का दर्जा मिले कई वर्ष हो गये, लेकिन नगरवासियों को नगर पंचायत होने का कोई लाभ नहीं हुआ. समय बीतता गया और नगरवासियो की समस्या भी बढ़ती गयी. लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी की इस पर नजर नहीं गई. इस गंभीर समस्या को लेकर प्रभात खबर ने बुधवार को […]
मोहनिया : मोहनिया को नगर पंचायत का दर्जा मिले कई वर्ष हो गये, लेकिन नगरवासियों को नगर पंचायत होने का कोई लाभ नहीं हुआ. समय बीतता गया और नगरवासियो की समस्या भी बढ़ती गयी. लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी की इस पर नजर नहीं गई. इस गंभीर समस्या को लेकर प्रभात खबर ने बुधवार को वार्ड से लेकर चौक-चौराहे व नालियों की पड़ताल की.
गर्ल्स हाइस्कूल से लेकर मुंडेश्वरी गेट तक फैला है कूड़ा : एनएच के सर्विस सड़क के पास कूड़े का अंबार लगा है. लोग इसी रास्ते से होकर गुजरते है, जिससे निकलने वाला दुर्गंध लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. भभुआ रोड में नगर पंचायत द्वारा बनाया गया फुटपाथ पर इस समय नाला जाम होने से पानी बह रहा है. आसपास दुकानें हैं और ठेले भी पास में ही लगते हैं. लोग गंदगी के बीच ही खड़े होकर नास्ता करते हैं. बीमारी की आशंका बन गई है.
जबकि वार्ड नंबर 9 में प्रवेश के लिए जो मुख्य सड़क है. सड़क के किनारे ही कूड़े का अंबार है. जिसके पास ही गर्ल्स हाइस्कूल से लेकर निजी अस्पताल व कई मकान स्थित हैं, जो इस कूड़े से निकल रहे दुर्गंध व जलजमाव से परेशान हैं. लोग बताते हैं कि नगर पंचायत को सफाई के लिए टैक्स दिया जाता है. लेकिन इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है. वहीं भभुआ रोड के किनारे स्थित मरिचांव कालोनी में कच्ची सड़क है. इसी कच्ची सड़क के कीचड़ से लथपथ होकर लोग अपने घरो के लिए जाते है.