कुड़ासन में सिलिंडर फटने से लगी आग, लोगों को बाहर निकाला

एजेंसी से खरीद कर लाये गये गैस सिलिंडर को चेक करने के दौरान हुआ हादसा मकान सहित लाखों का सामान जला भभुआ (सदर) : शहर के बगल में स्थित कुड़ासन में गुरुवार की शाम गैस सिलिंडर फटने से अफरातफरी मच गयी. हालांकि सिलिंडर फटने से कोई हताहत तो नहीं हुआ. लेकिन, जिस घर में सिलिंडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 5:58 AM

एजेंसी से खरीद कर लाये गये गैस सिलिंडर को चेक करने के दौरान हुआ हादसा

मकान सहित लाखों का सामान जला
भभुआ (सदर) : शहर के बगल में स्थित कुड़ासन में गुरुवार की शाम गैस सिलिंडर फटने से अफरातफरी मच गयी. हालांकि सिलिंडर फटने से कोई हताहत तो नहीं हुआ. लेकिन, जिस घर में सिलिंडर फटा उस घर में आग लग गयी और घर में रखे कीमती सामान सहित बिस्तर व कपड़े जल कर बरबाद हो गये.
घटना के बाबत बताया जाता है कि भभुआ शहर के पास स्थित कुड़ासन के अबुलकैश अंसारी गुरुवार को ही भगवानपुर तोड़ी के हनुमत गैस एजेंसी से नया कनेक्शन करवा कर सिलिंडर सहित सभी साजो सामान लेकर घर आये. घर लाने के दौरान शाम चार बजे गैस का कनेक्शन कर उसे जलाने की तैयारी चल रही थी. गैस जलाने से पहले सिलिंडर के मुंहाने पर जैसे ही चेक करने के लिए माचिस की तीली जलायी गयी,
वैसे ही गैस के हो रहे रिसाव से सिलेंडर में आग लग गयी. अभी घर के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने विकराल रुप ले लिया. इस दौरान घर में रही अबुल कैश की पत्नी मोबिना बीबी, उसके बच्चे कैफ,सैफ और बेटी जासमीन को वहां से निकाल दिया गया. घर के लोगों के निकालने के थोड़ी देर बार ही आग से लिपटे सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ और उसमें से निकली आग पूरे घर में फैल गयी. उधर, इस घटना के दौरान ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गयी. आग से कीमती सामान सहित नकदी, बिस्तर व कपड़े जल गये. वहीं मकान भी आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हो गया.
200 मीटर दूर गिरा सिलिंडर का टुकड़ा
जिस वक्त गैस सिलेंडर में बलास्ट हुआ, उस वक्त वहां मौजूद लोगों का कहना था कि सिलिंडर के टुकड़े घटनास्थल से 200 मीटर दूर जा कर गिरे थे. वहीं पीड़ित अबुलकैश अंसारी का कहना था कि घटना के वक्त ही फायर बिग्रेड के साथ साथ गैस एजेंसी को भी फोन किया गया था. लेकिन, फायर बिग्रेड का फोन ऑफ था. वहीं एजेंसी के कर्मचारी भी गैस सिलेंडर में बलास्ट होने के बाद मौके पर पहुंचे. कर्मियों का कहना था कि एजेंसी इसके लिए जिम्मेवारी नहीं है और न ही इसके लिए क्षतिपूर्ति ही दी जायेगी.
जांच कर होगी कार्रवाई
गैस सिलिंडर मे बिस्फोट के बाद पीड़ित उपभोक्ता ने शिकायत थाने में दर्ज करायी है. इस संबंध में एएसपी जगन्नाथ रेड्डी का कहना है कि गैस एजेंसी द्वारा गुणवत्तापूर्ण गैस सिलेंडर जांच कर उपभोक्ता को दिया गया या नहीं या फिर उपभोक्ता के स्तर से कोई लापरवाही बरती गयी. इस पर पुलिस अफसरों को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. एजेंसी दोषी पायी जाती है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version