पुसौली के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बची कार
पुसौली : एनएच दो पर ट्रैक्टर चालकों की मनमानी से बड़ा हादसा हो सकता है. बिना क्रॉसिंग के ही ट्रैक्टर चालक एक लेन से दूसरी लेन में पार करते हैं. रविवार की दोपहर पुसौली बाजार से पूरब एक ट्रैक्टर चालक एक लेन से दूसरी लेन में ट्रैक्टर को बिना क्रॉसिंग के पार करा रहा था, […]
पुसौली : एनएच दो पर ट्रैक्टर चालकों की मनमानी से बड़ा हादसा हो सकता है. बिना क्रॉसिंग के ही ट्रैक्टर चालक एक लेन से दूसरी लेन में पार करते हैं. रविवार की दोपहर पुसौली बाजार से पूरब एक ट्रैक्टर चालक एक लेन से दूसरी लेन में ट्रैक्टर को बिना क्रॉसिंग के पार करा रहा था, जबकि उस लेन में मोहनिया की ओर से तेज गति से एक कार गुजर रही थी. किसी तरह कार चालक ने हादसा होने से बचा लिया. एनएचएआइ के ट्रैफिक इंचार्ज राजीव रंजन ने बताया कि यदि ट्रैक्टर चालक बिना सड़क पर क्रॉसिंग के ही वाहन डिवाइडर पर चढ़ा कर पार कराते हैं, तो इस पर कार्रवाई की जायेगी और जुर्माना लगाया जायेगा.