गंदगी के बीच पढ़ रहीं स्कूली छात्राएं
नगर पंचायत के आश्वासन के बाद भी नहीं निकला कोई उपाय मोहनिया : नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ में स्थित राज्यकृत कन्या मध्य विद्यालय की स्थिति दयनीय है. बरसात में विद्यालय परिसर से लेकर कमरों तक पानी भर गया है. इसके कारण बच्चियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. लेकिन, इस गंभीर समस्या पर […]
नगर पंचायत के आश्वासन के बाद भी नहीं निकला कोई उपाय
मोहनिया : नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ में स्थित राज्यकृत कन्या मध्य विद्यालय की स्थिति दयनीय है. बरसात में विद्यालय परिसर से लेकर कमरों तक पानी भर गया है. इसके कारण बच्चियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. लेकिन, इस गंभीर समस्या पर प्रशासन की नजर नहीं है. स्कूल में जब अधिक पानी भर जाता है, तो शिक्षक पढ़ाई बंद कर देते हैं. नहीं तो स्कूल की छत पर पढ़ाते हैं. इन सभी मामले को लेकर छात्राएं व शिक्षकों ने नगर पंचायत से लेकर एसडीओ कार्यालय तक गुहार लगायी, लेकिन कोई निदान नहीं हुआ.
इस संबंध में उक्त विद्यालय की आठवीं की छात्रा पूजा व निसिका सहित अन्य ने कहा कि स्कूल में बारिश होने के बाद पानी भर जाता है. स्कूल जाने के लिए रास्ता भी नहीं है. पिछले 15 जुलाई से 16 जुलाई तक पानी इस कदर विद्यालय में भर गया था कि छत पर किसी तरह पढ़ाई हुई. इसको लेकर प्रशासन ध्यान नहीं देता.
पानी निकासी की व्यवस्था को लेकर पिछले दिनों छात्राओं के साथ शिक्षकों ने नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया था. तब नगर पंचायत अध्यक्ष ने जल्द से पानी निकासी की व्यवस्था की बात कही थी. इस पर छात्राएं व शिक्षक शांत हुए थे, लेकिन कई दिन बीत गये पर कोई उपाय नहीं हुआ.
कई बार अधिकारियों से हुई शिकायत : विद्यालय की हेडमास्टर सुशीला देवी ने बताया कि स्कूल की समस्या को लेकर विभाग के वरीय अधिकारी से लेकर नगर पंचायत के अधिकारी से कहा गया है. कोई फायदा नहीं हुआ है. गंदगी और जलजमाव के बीच बच्चियों को पढ़ाया जाता है.
स्कूल की हाइट नीची होने से परेशानी
नगर पंचायत के अध्यक्ष अज्ञेय बिक्रम बोस्की ने बताया कि स्कूल से पानी निकासी के लिए नाला खोद कर प्रयास किया गया था, लेकिन स्कूल की हाइट नीची होने के कारण पानी नहीं निकल पा रहा. इसे शिक्षा विभाग को समझना होगा.