मोहनिया पावर ग्रिड में फटा ट्रांसफॉर्मर, ऑपरेटर गंभीर

ग्रिड में ट्रांसफॉर्मर के निरीक्षण के दौरान हुआ हादसा मोहनिया : पावरग्रिड में लगा 50 एमबीए का करेंट ट्रांसफार्मर रविवार की देर शाम फट गया. इससे एक ग्रिड में कार्यरत ऑपरेटर झुलस गया. उसे मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद वाराणसी रेफर किया गया. घटना के बाद तीन घंटे तक ग्रिड से सप्लाइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 7:34 AM
ग्रिड में ट्रांसफॉर्मर के निरीक्षण के दौरान हुआ हादसा
मोहनिया : पावरग्रिड में लगा 50 एमबीए का करेंट ट्रांसफार्मर रविवार की देर शाम फट गया. इससे एक ग्रिड में कार्यरत ऑपरेटर झुलस गया. उसे मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद वाराणसी रेफर किया गया. घटना के बाद तीन घंटे तक ग्रिड से सप्लाइ होनेवाले सभी फीडर से बिजली ठप रही. जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम ड्यूटी में लगे मोहनिया निवासी अखिलेश कुमार पावर ग्रिड में लगे ट्रांसफॉर्मर का निरीक्षण कर रहे थे. तभी अचानक चैनपुर फीडर के पास लगे सीपी (करेंट ट्रांसफॉर्मर) फट गया. इसका खौलता तेल ऑपरेटर के पूरे शरीर पर गिर गया. इससे ऑपरेटर बुरी तरह से झुलस गया.
आनन-फानन में ऑपरेटर को मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया. घटना के बाद मोहनिया व चैनपुर सहित पूरे फीडर की लाइन तीन घंटे तक बंद रही, जबकि चैनपुर के जगरिया फीडर की लाइन सोमवार की दोपहर में चालू हुई.
गौरतलब है कि चैनपुर के जगरिया फीडर का ट्रांसफार्मर फट गया था, जिसे दुरुस्त करने के लिए डेहरी से टीएनसी टीम पहुंची. दोपहर तक ट्रांसफाॅर्मर को बदल कर चालू किया गया. शाम में ही सूचना पर डेहरी से बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव एसी पहुंचे और झुलसे ऑपरेटर को वाराणसी में इलाज के लिए भरती कराया. पावरग्रिड के पदाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि ग्रिड में कार्यरत ऑपरेटर ट्रांसफॉर्मर का निरीक्षण कर रहा था. अचानक सीटी(करेंट ट्रांसफार्मर) फट गया. इसमें ऑपरेटर झुलस गया.

Next Article

Exit mobile version