Advertisement
ब्रह्मचारी पोखरे में 10 साल का बच्चा डूबा, गयी जान
भभुआ (सदर) : शहर के वार्ड नंबर 18 में स्थित ब्रह्मचारी पोखरे (पंडा जी के पोखरा) में नहाने गया एक 10 वर्षीय बच्चा गहरे पानी में चला गया, जहां उसकी डूबने से मौत हो गयी. बच्चे के डूबने का भी पता तब चला जब काफी देर से गायब रहने पर परिजन ने उसे ढूंढ़ना शुरू […]
भभुआ (सदर) : शहर के वार्ड नंबर 18 में स्थित ब्रह्मचारी पोखरे (पंडा जी के पोखरा) में नहाने गया एक 10 वर्षीय बच्चा गहरे पानी में चला गया, जहां उसकी डूबने से मौत हो गयी. बच्चे के डूबने का भी पता तब चला जब काफी देर से गायब रहने पर परिजन ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया. तालाब में डूबने से मृत बच्चा यूपी के गाजीपुर जिले के गहमर निवासी पप्पू नोनिया का बेटा रोशन कुमार बताया जाता है. वह दो दिन पहले ही अपने गांव से अपने फूफा राजकुमार नोनिया के साथ भभुआ आया हुआ था.
बताया जाता है कि रोशन मंगलवार को सुबह छह बजे ही नहाने के लिए ब्रह्मचारी पोखरा पर आया हुआ था, जहां नहाने के दौरान उसकी मौत गहरे पानी में चले जाने से हो गयी.
इधर,घरवाले काफी देर होने के बावजूद जब बच्चा नहीं लौटा तो सभी सुबह नौ बजे उसे खोजने निकले. काफी देर खोजने के बाद पोखरे के घाट पर बच्चे की पैंट दिखी, तो लोगों को आशंका हुई कि कहीं बच्चा नहाने के दौरान डूब तो नहीं गया.तत्काल कुछ तैरनेवाले लोग तालाब में बच्चे को ढूंढ़ने कूद पड़े. तालाब के निचले तल पर बच्चा मृत पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement