मोहनिया में बंद पड़े हैं नौ आंगनबाड़ी केंद्र सेविकाओं की नियुक्ति नहीं होने से परेशानी
23 सहायिकाओं के पद हैं रिक्त मोहनिया (सदर) : प्रखंड क्षेत्र मे सेविकाओं का पद पिछलें कई वर्षों से रिक्त पड़ा है. इसके कारण नौ आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बंद है. इसकी वजह से इन केंद्रों मे आनेवाली गर्भवती महिलाओं व कुपोषित जच्चा-बच्चा को पोषाहार नहीं मिल रहा है, जबकि देश को कुपोषण मुक्त बनाने […]
23 सहायिकाओं के पद हैं रिक्त
मोहनिया (सदर) : प्रखंड क्षेत्र मे सेविकाओं का पद पिछलें कई वर्षों से रिक्त पड़ा है. इसके कारण नौ आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बंद है. इसकी वजह से इन केंद्रों मे आनेवाली गर्भवती महिलाओं व कुपोषित जच्चा-बच्चा को पोषाहार नहीं मिल रहा है, जबकि देश को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सरकार इस योजना पर पानी की तरह रुपये बहा रही है. विभाग की लापरवाही से इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ नौ गांवों के लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं प्रखंड में 23 सहायिकाओं का पद भी रिक्त पड़ा है. यह हाल केवल कैमूर का नहीं, बल्कि कमोवेश पूरे राज्य में है. इसकी वजह से गर्भवती महिला व कुपोषित बच्चें पोषाहार से वंचित हैं. यदि विभाग इन रिक्त पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकालता, तो कई योग्यताधारी महिलाओं को रोजगार मिलता.
इन नौ आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद रहने से करीब 360 बच्चों सहित सैकड़ों गर्भवती महिलाएं व कुपोषित बच्चे पोषाहार से वंचित हैं.
सभी पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए हो रहा सर्वे : प्रखंड के 18 पंचायतों के 209 गांवों के सभी वार्डों मे आंगबाड़ी केंद्र खोले जाने के सरकार का आदेश को पूरा करने के लिए वार्डों का सर्वे शुरू कर दिया गया है. करीब 25 नये आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए सर्वे कर रिपोर्ट विभाग को भेजा जा चुका है. लेकिन, अब पंचायतों के सभी वार्डों का सर्वे फिर से किया जा रहा है, ताकि कोई भी वार्ड आंगनबाड़ी केंद्र से वंचित न रहे.