गिरोह के सरगना रामाशीष व जवाहर सहित चार गिरफ्तार

भभुआ(कार्यालय) : गत छह अगस्त को भगवानपुर थाना क्षेत्र के भभुआ-अधौरा रोड पर मुसहरवा बाबा के पास दो बाइक, छह हजार रुपये व तीन मोबाइल लूटकांड के मामले का पुलिस ने 10 दिनों के अंदर उद्भेदन कर लिया है. उक्त लूटकांड को हत्या, लूट, डकैती व अपहरण का कुख्यात अपराधी रामाशीष शर्मा व जवाहर पासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 8:21 AM
भभुआ(कार्यालय) : गत छह अगस्त को भगवानपुर थाना क्षेत्र के भभुआ-अधौरा रोड पर मुसहरवा बाबा के पास दो बाइक, छह हजार रुपये व तीन मोबाइल लूटकांड के मामले का पुलिस ने 10 दिनों के अंदर उद्भेदन कर लिया है. उक्त लूटकांड को हत्या, लूट, डकैती व अपहरण का कुख्यात अपराधी रामाशीष शर्मा व जवाहर पासी ने अंजाम दिया था. इस लूटकांड में कुल सात अपराधी शामिल थे.
इसमें से पुलिस ने रामाशीष व जवाहर पासी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लूटी गयी एक बाइक को भी बरामद कर लिया है.
एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि छह अगस्त को भभुआ-अधौरा पथ पर मुसहरवा बाबा के पास अधौरा थाना के पिपरा गांव निवासी संजय कुमार दूबे व सरोज चौबे से हथियार का भय दिखा कर एक बाइक व मोबाइल के साथ-साथ छह हजार रुपये की लूट की गयी. वहीं उक्त घटना के थोड़ी देर बाद आथन के जाकिर हुसैन से भी एक बाइक व मोबाइल की लूट की गयी थी. उक्त तीनों लोग भभुआ से बाजार कर अपने गांव पिपरा व आथन जा रहे थे.
उक्त मामले के उद्भेदन के लिए भगवानपुर थानेदार को अल्टीमेटम दिया गया था कि जल्द से जल्द मामले का उद्भदेन करें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. भगवानपुर पुलिस ने चैनपुर पुलिस के सहयोग से 10 दिनों के अंदर लूटकांड का उद्भेदन करते हुए लूटी गयी बाइक को बरामद कर लिया. एसपी के मुताबकि उक्त लूटकांड को दर्जन भर हत्या, अपहरण, लूट, डकैती का आरोपित रामाशीष शर्मा व जवाहर पासी के गिरोह ने अंजाम दिया था.
लूटकांड में सात लोग शामिल थे. इसमें से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में कुछिला थाना के रामाशीष शर्मा, मोहनिया थाना के सराय निवासी जवाहिर पासी व भभुआ थाना के मनहान निवासी छोटे लाल बिंद, व चांद थाना के कउवाठोर निवासी छोटू बिंद को गिरफ्तार किया गया है. बचे तीन लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद कैमूर पुलिस ने राहत की सांस ली है.
रामाशीष शर्मा के उपर कैमूर से लेकर पटना तक हत्या, अपहरण व लूट व डकैती के दर्जन भर मामले दर्ज हैं.
वहीं जवाहर पासी पर बिहार व उत्तर प्रदेश में आधा दर्जन लूट व डकैती के मामले दर्ज हैं. जबकि छोटे लाल बिंद पर अपहरण,डकैती एवं हत्या के चार मामले दर्ज हैं.
जवाहर पासी पर दर्ज मामले
पहला मामला- मोहनिया थाना अंतर्गत 2004 में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
दूसरा मामला – मोहनिया थाना अंतर्गत 2005 में लूट की घटना को दिया अंजाम
तीसरा मामला – मोहनिया थाना अंतर्गत 2005 में ही एक बार फिर लूट की घटना को दिया अंजाम
चौथा मामला – मोहनिया थाना अंतर्गत 2005 में ही डकैती की घटना को दिया अंजाम
पांचवा मामला- नुआंव थाना अंतर्गत 2013 में डकैती की घटना को दिया अंजाम
छठवां मामला- उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जमनिया थाना अंतर्गत 2014 में डकैती का मामला दर्ज
छोटे लाल बिंद पर दर्ज मामले
पहला मामला- मोहनिया थाना अंतर्गत 2006 में रंगदारी एवं हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
दूसरा मामला – रामगढ़ थाने में 2013 में डकैती की घटना को दिया अंजाम
तीसरा मामला – 2002 में मोहनिया थाना अंतर्गत हत्या कर डकैती की घटना को दिया अंजाम
चौथा मामला – 2002 में ही मोहनिया थाना अंतर्गत अपहरण की घटना को दिया अंजाम
रामाशीष शर्मा पर दर्ज मामले
पहला मामला- कुछिला थाना अंतर्गत 2002 में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
दूसरा मामला – कुछिला थाना अंतर्गत 2003 में हत्या व आर्म्स एक्ट मामले का मामला दर्ज
तीसरा मामला – 2007 में मोहनिया थाना अंतर्गत जानलेवा हमला कर लूट का मामला दर्ज
चौथा मामला- रामगढ़ थाना अंतर्गत 2007 में लूट का मामला दर्ज
पांचवा मामला – 2008 में रामगढ़ थाना अंतर्गत डकैती का मामला दर्ज
छठा मामला – 2008 में ही रामगढ़ थाना अंतर्गत लूट का मामला दर्ज
सातवां मामला – 2008 में ही रामगढ़ थाना अंतर्गत डकैती का मामला दर्ज
आठवां मामला – 2008 में ही रामगढ़ थाना अंतर्गत लूट का मामला दर्ज
नौवां मामला – रामगढ़ थाना अंतर्गत 2008 में ही हथियार के साथ गिरफ्तार
10वां मामला – पटना जिले के कंकड़बाग थाना अंतर्गत हत्या के लिए अपहरण का मामला दर्ज
11वां मामला – 2014 में रामगढ़ थाना अंतर्गत डकैती का मामला दर्ज
12वां मामला – मोहनिया थाना अंतर्गत 2014 में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version