देशभक्ति के जज्बे के साथ स्कूलों में लहरा तिरंगा, बच्चों ने दी प्रस्तुति
भभुआ : शहर के कई सरकारी व निजी स्कूल व कॉलेजों में जोश और जज्बे के साथ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. साथ ही इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक व रंगारंग कार्यक्रम का आयाजन किया गया. शहर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में प्राचार्य एसएन लाल द्वारा झंडोत्तोलन किया गया […]
भभुआ : शहर के कई सरकारी व निजी स्कूल व कॉलेजों में जोश और जज्बे के साथ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. साथ ही इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक व रंगारंग कार्यक्रम का आयाजन किया गया.
शहर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में प्राचार्य एसएन लाल द्वारा झंडोत्तोलन किया गया वहीं भूपेश गुप्ता महाविद्यालय में प्राचार्य रामराज द्वारा झंडात्तोलन किया गया. चिल्ड्रेन गार्डन पब्लिक स्कूल व गुरु प्रकाश बीएड कॉलेज में स्कूल के निदेशक राजीव रंजन सिंह द्वारा झंडात्तोलन किया गया. डीपीएस में स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर वेबी सिंह द्वारा झंडात्तोलन किया गया. वहीं एमएसआइटी स्कूल में स्कूल में निदेशक अनिल दूबे, एमबी पब्लिक स्कूल में चैनपुर के बसपा नेता जमा खां, राजशंकर बीएड कॉलेज में कॉलेज के प्राचार्य बिभा सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.
वहीं मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद शंकर दयाल चौबे ने छात्र-छात्राओं को देश की आजादी के बारे में जानकारी दी. वहीं मदर शकुंतला स्कूल के निदेशक एसएन दूबे द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. वहीं संत लॉरेंज स्कूल के निदेशक विजय तिवारी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. डीएभी रतवार स्कूल के प्रधानाध्यापक एके बख्सी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. मार्डन स्कूल में स्कूल के निदेशक उपेंद्र नारायण सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. मोहनिया के अंवारी स्थित संत जेविर्यस स्कूल में सकूल के प्रधानाध्यापक द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. साथ इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया.
इधर, व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला न्यायालय के सामने जिला व सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया. वहीं अधिवक्ता संघ भवन के सामने संघ अध्यक्ष दिलीप सिंह ने झंडोत्तोलन किया. उक्त अवसर पर न्यायिक दंडाधिकारी सहित अधिवक्ता गण उपस्थित थे.
रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेलांव स्थित शिवपजून तिवारी इंटर कॉलेज सह इंडियन पब्लिक स्कूल के संस्थापक शिवपूजन तिवारी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. साथ ही इस अवसर पर बच्चों द्वारा नाटक सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. वहीं सकूल के छात्र अंकित तिवारी, क्षमा व दिव्यांशु ने बहुत याद करते हैं शहीदों को गीत प्रस्तुत किया. मौके पर स्कूल के प्रबंधक दुर्गेश तिवारी, शशिकांत तिवारी सहित सभी शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे. प्रखंड में सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों व अन्य कार्यालयों पर सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया गया.
प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पर प्रमुख कांति देवी, शिक्षा विभाग कार्यालय पर बीडीओ मनोज कुमार, चकबंदी कार्यालय पर चकबंदी पदाधिकारी बैकुंठ सिंह, सीडीपीओ कार्यालय पर सीडीपीओ पल्लवी कुमारी, पीएचसी में प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार, बेलाव थाना में थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह व सबार थाना में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने समयानुसार झंडोत्तोलन किया. वही प्रखंड में 83 प्राथमिक व मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा नौ पंचायत भवन कार्यालय पर भी मुखिया द्वारा तिरंगे की सलामी देकर झंडा फहराया गया.
चांद प्रतिनिधि के अनुसार, सिरहीरा पंचायत में मुखिया पति द्वारा 15 अगस्त को झंडा फहराने का मामला प्रकाश में आया है. सिरहीरा पंचायत के उप मुखिया संदीप कुमार पांडेय,राजन सिंह,विमल कुमार चौरसिया सहित दर्जनो लोगों ने आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन पत्र दिया है कि सिरहीरा पंचायत में मुखिया नजमा खातून के पति वकील अहमद द्वारा झंडा फहराया गया. साथ उन्होंने किसी को सूचना नहीं दी व जूता पहन कर झंडा फहराया. इस संबंध में मुखिया पति वकील अहमद ने कहा कि मोबाईल से सूचना सबको दी गयी थी. झंडा मुखिया नजमा खातून के द्वारा फहराया गया. झंडा फंस जाने की स्थिति में सहयोग के क्रम में भूलवश जूता पहनकर चला गया.
भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख बेबी गुप्ता ने झंडा फहराया.थाना में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, भगवानपुर सामुदायिक भवन पर भगवानपुर पंचायत के मुखिया गब्बर मियां, जदयू कार्यालय पर जदयू प्रखंड अध्य्क्ष प्रेम प्रताप सिंह उर्फ अंशु सिंह, रामगढ़ सामुदायिक भवन पर मुखिया नीलू देवी, राजर्षि शरीवाहन इंटर कॉलेज में प्राचार्य बजरंगी सिंह, राजर्षि शरीवाहन डिग्री कॉलेज में प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने झंडोतोलन किया.