शराबबंदी को लागू कराने में कैमूर आगे : प्रभारी मंत्री
स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार ने फहराया तिरंगा भभुआ (कार्यालय) : सोमवार को 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला ने तिरंगे झंडे को फहराया व परेड की सलामी ली. इस दौरान उनके साथ कैमूर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत […]
स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार ने फहराया तिरंगा
भभुआ (कार्यालय) : सोमवार को 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला ने तिरंगे झंडे को फहराया व परेड की सलामी ली. इस दौरान उनके साथ कैमूर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर भी मौजूद थे. प्रभारी मंत्री ने परेड का निरीक्षण एवं सलामी लेने के बाद झंडोत्तोलन किया.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगजीवन स्टेडियम में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार विकास के राह पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को शत प्रतिशत लागू कराने में कैमूर जिला राज्य में अग्रणी है. यहां अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गयी है. साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई उप स्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गयी. शिक्षा के क्षेत्र में भी कैमूर जिला में स्थिति बेहतर हुई है.
इस अवसर पर मानव भारती चांद के स्कूली बच्चे एवं डीएवी स्कूल भभुआ के बच्चों ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दे सबका मन मोह लिया.
डीएम ने समाहरणालय में, तो एसपी ने पुलिस लाइन में फहराया झंडा : डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने समाहरणालय में झंडा फहराया. इस दौरान पुलिस द्वारा झंडे को सलामी दी गयी. साथ ही समाहरणालय में झंडोत्तोलन के वक्त एसपी सहित जिले के वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं दूसरी तरफ एसपी हरप्रीत कौर द्वारा पुलिस लाइन में झंडा फहराया गया व परेड की सलामी ली गयी. एसपी ने इस मौके पर पुलिस जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कैमूर पुलिस के जवानों ने अपने सुख चैन को त्याग कर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.