19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहनों से राखी बंधवा भाइयों ने दिया रक्षा करने का वचन

पूरे जिले में भाई-बहन के प्रेम के अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रिमझिम फुहारों के बीच इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा. भभुआ (नगर) : रक्षाबंधन का पर्व भारत ही नहीं, बल्कि नेपाल व मॉरिशस जैसे कई देशों में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. प्राचीन […]

पूरे जिले में भाई-बहन के प्रेम के अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रिमझिम फुहारों के बीच इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा.
भभुआ (नगर) : रक्षाबंधन का पर्व भारत ही नहीं, बल्कि नेपाल व मॉरिशस जैसे कई देशों में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. प्राचीन काल से ही यह पर्व भाई-बहन के निश्चल स्नेह के प्रतीक के रूप में जाना जाता है.
गुरुवार को भी शहर सहित सभी प्रखंडों में रक्षाबंधन पर्व पूरे हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. रिमझिम फुहारों के बीच रक्षाबंधन के पर्व का मजा ही दोगुना हो गया. बच्चों ने इसका खूब लुत्फ उठाया. शुभ मुहूर्त शुरू होते ही घरों में बहनों ने अपनी अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध उन्हें तिलक लगाया और मिठाई खिला उनके दीर्घायु की कामना की. वहीं, भाइयों ने भी अपने बहनों को इस मौके पर विशेष उपहार देकर बहन की रक्षा का वादा किया.
पुराणों में रक्षाबंधन के संदर्भ में कई कथाएं चर्चित हैं, जिनमें द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण को द्रौपदी द्वारा राखी बांध कर भाई बनाये जाने का जिक्र है. इसको लेकर श्री कृष्ण ने चीरहरण के समय द्रौपदी की रक्षा की. ऐसे ही कई पौराणिक कथाओं में भी रक्षाबंधन पर्व की विशेष महत्ता बतायी गयी है.
मिठाई दुकानों पर रही भीड़
रक्षाबंधन पर्व में मिठाई का भी विशेष महत्व होता है. शहर के मिठाई दुकानों पर बुधवार की शाम से ही काफी भीड़ देखने को मिली. अपने अभिभावकों संग मिठाई दुकानों पर पहुंचे बच्चे क्रीमवाली मिठाइयों को खरीदने की जिद करते देखे गये. गुरुवार की शाम तक लोग मिठाई की खरीदारी में व्यस्त दिखे. रक्षाबंधन पर्व पर शहर सहित अन्य इलाकों में जम कर मिठाइयों की बिक्री हुई.
वाट‍्सएप व फेसबुक पर भी बधाइयों की तांता : रक्षाबंधन पर्व पर सोशल मीडिया का भी लोगों ने जम कर इस्तेमाल किया. रक्षाबंधन से जुड़ी तस्वीरों को खूब शेयर किया गया. घर से दूर रह रहे भाइयों और बहनों ने राखी पर्व के मौके पर सोशल मीडिया के जरिये भी बधाई संदेश भेजे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें