हनुमान मंदिर के तर्ज पर मुंडेश्वरी धाम में प्रसाद बनाने का निर्देश

मुंडेश्वरी धाम में जिलाधिकारी ने धार्मिक न्यास परिषद के पदाधिकारियों के साथ की बैठक भगवानपुर : डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने गुरुवार को मुंडेश्वरी धाम में माता के दर्शन-पूजन किये. दर्शन-पूजन के उपरांत उन्होंने पूरे मुंडेश्वरी परिसर का घूम कर निरीक्षण किया व मुंडेश्वरी परिसर के विकास के लिए धार्मिक न्यासः परिषद के सचिव कमल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 8:24 AM
मुंडेश्वरी धाम में जिलाधिकारी ने धार्मिक न्यास परिषद के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
भगवानपुर : डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने गुरुवार को मुंडेश्वरी धाम में माता के दर्शन-पूजन किये. दर्शन-पूजन के उपरांत उन्होंने पूरे मुंडेश्वरी परिसर का घूम कर निरीक्षण किया व मुंडेश्वरी परिसर के विकास के लिए धार्मिक न्यासः परिषद के सचिव कमल नारायण सिंह व प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋतु राज कुमार को विशेष निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने मुंडेश्वरी धाम में स्थित पर्यटक भवन में धार्मिक न्यास समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक की.
बैठक में सर्वप्रथम पुराने कार्यों की समीक्षा की गयी. उसके बाद जिलाधिकारी ने न्यास परिषद के सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल मुंडेश्वरी मंदिर परिसर में लगे मैट को बदला जाये. वहीं भगवानपुर के अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुआ कहा कि जब भी मुंडेश्वरी धाम की बैठक हो, नक्शा ले कर आये. सचिव कमल नारायण सिंह ने मंदिर का इनकम टैक्स भरने की बात कही, तो जिलाधिकारी ने कहा कि तुरंत इनकम टैक्स के अच्छे वकील से संपर्क कर मंदिर के इनकम टैक्स संबंधित कागजातों को दुरुस्त करायें. मंदिर से संबंधित केस को देखने के लिए वकील से विचार विमर्श करने की बात कही. वहीं मुंडेश्वरी मंदिर में हनुमान मंदिर के तर्ज पर प्रसाद बनवाने की बात कही.
उपस्थित सदस्यों को कहा कि 22 सितंबर को पुनः मुंडेश्वरी धाम में आयेंगे व धाम परिसर का निरीक्षण करेंगे. अगली बैठक सितंबर के पहले सप्ताह में होगी. इसके लिए संबंधित अधिकारियों व समिति के सदस्यों को 15 दिन पहले ही सूचित करने की बात कही. मौके पर वाल्मीकि पांडेय, झंझू मुसहर व आदित्य नारायण के साथ कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version