बेंगलुरु के बटरफ्लाइ पार्क के तर्ज पर मुंडेश्वरी में भी बनेगा पार्क
मुंडेश्वरी सहित कई पर्यटन स्थलों का होगा विकास भभुआ (शहर) : वन विभाग ने जिले के पर्यटन स्थलों के विकास व पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 15 करोड़ की योजना बना कर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक विभाग को मंजूरी के लिए भेजा है. गौरतलब है कि जिले के अधिकतर पर्यटन स्थल वन क्षेत्रों […]
मुंडेश्वरी सहित कई पर्यटन स्थलों का होगा विकास
भभुआ (शहर) : वन विभाग ने जिले के पर्यटन स्थलों के विकास व पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 15 करोड़ की योजना बना कर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक विभाग को मंजूरी के लिए भेजा है.
गौरतलब है कि जिले के अधिकतर पर्यटन स्थल वन क्षेत्रों में पड़ते हैं, उन्हे इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने की योजना बनी है. वन विभाग ने जिले के मुंडेश्वरी, करकटगढ़ व दुर्गावती जलाशय सहित अन्य जगहों पर 15 करोड़ की लागत से रेस्ट हाउस, इको विकास केंद्र पब्लिक यूनिटी सेंटर बनाने की योजना वन विभाग को भेजी है. इसके अलावा मुंडेश्वरी के विकास के लिए इको विकास केंद्र व उसकी चाहरदिवारी बनाने के लिए दो करोड़ 15 लाख 82 हजार 200 रुपये खर्च होंगे. वहीं 86 लाख 18 हजार 700 रुपये की लागत से, वहां इको कॉटेज बनेगा, ताकि पर्यटक आकर ठहर सकें. साथ ही एक करोड़ 57 लाख 69 हजार 600 रुपये की लागत से विश्राम गृह का भी निर्माण कराया जायेगा.
पर्यटकों की सुविधा के लिए 34 लाख 61 हजार 300 रुपये की लागत से शौचालय व स्नानागार आदि बनाये जायेंगे. साथ ही स्वागत भवन भी बनाया जायेगा. इसकी लागत 14 लाख 92 हजार 400 होगी. वहीं पर्यटकों की गाड़ी पार्किंग के लिए सात लाख 77 हजार 400 रुपये का गैराज बनाये जाने की योजना है. वन विभाग द्वारा पर्यटकों को घूमने के लिए पांच करोड़ रुपये की लागत से इको पार्क का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव भेजा गया है. साथ ही मुंडेश्वरी में बेंगलुरु के बटरफ्लाइ पार्क के तर्ज पर एक पार्क बनेगा. इसके लिए वन विभाग के द्वारा 10 करोड़ का प्राक्कलन बनाकर मुख्यालय को भेज दिया गया है.
वन विभाग द्वारा जिले के अन्य पर्यटन स्थलों के विकास में करकट गढ़ में चहारदीवारी, दुर्गावती जलाशय परियोजना में चहारदीवारी, तेलाडकुंड में आयरन रेलिंग, वाच टावर की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही दुर्गावती डैम, जगदहवां डैम, बख्तियार खिलजी का मकबरा व करकटगढ़ वन रेस्ट हाउस के साथ ही अधौरा में डियर पार्क बनाने का प्रस्ताव वन विभाग के डीएफओ सत्यजीत कुमार द्वारा प्रधान मुख्य वन संरक्षक सह मुख्य वन्य प्राणी प्रतिपालक को भेज दिया गया है.