संडे को नहीं हुई शहर की सफाई सड़क पर पसरा रहा कूड़ा-कचरा

अधिकारियों के साथ-साथ सफाई कर्मचारी भी फरमाते रहे आराम दुर्गंध ने भी लोगों को किया परेशान भभुआ (सदर) : संडे यानी रविवार को शहर की साफ-सफाई नहीं होती. ऐसा हम नहीं कहते, बल्कि परिस्थिति और शहर के गली-मुहल्लों सहित प्रमुख स्थानों पर रविवार को लगे कूड़ों के ढेर ने बयां करदी. रविवार को नगर पर्षद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 5:47 AM

अधिकारियों के साथ-साथ सफाई कर्मचारी भी फरमाते रहे आराम

दुर्गंध ने भी लोगों को किया परेशान
भभुआ (सदर) : संडे यानी रविवार को शहर की साफ-सफाई नहीं होती. ऐसा हम नहीं कहते, बल्कि परिस्थिति और शहर के गली-मुहल्लों सहित प्रमुख स्थानों पर रविवार को लगे कूड़ों के ढेर ने बयां करदी. रविवार को नगर पर्षद में छुट‍्टी रहने के चलते अधिकारी व कर्मी तो आराम फरमाते हैं, पर नगर पर्षद के 12 स्थायी सफाईकर्मियों के साथ-साथ दैनिक 62 सफाईकर्मी भी रविवार को शहर की साफ सफाई व्यवस्था को छोड़ आराम फरमाते रहते हैं. उन्हें भी पता रहता है कि रविवार होने की वजह से अधिकारी तो सड़कों पर निकलेंगे नहीं और न ही इसके लिए कोई आदेश मिलेगा.
रविवार को प्रभात खबर की टीम जब शहर की सफाई व्यवस्था की स्थिति देखने निकली, तो हर तरफ गंदगी और कूड़ों के ढेर से सामना हुआ. शहर के गली मुहल्ले तो दूर, एकता चौक पर ही कूड़े व गंदगी का अंबार दिखा. यहां शहर के आवारा पशुओं ने भोजन की तलाश में भरे पड़े डस्बीनों को उलट दिया था, जो मुख्य सड़क तक फैल गया था. वहीं इससे उठ रही दुर्गंध आने-जाने वाले लोगों को सांस रोक लेने पर मजबूर कर रही थी. इसी प्रकार सब्जीमंडी की सड़क और बालिका उच्च विद्यालय के समीप भी गंदगी का अंबार पड़ा था. दोपहर बाद भी इसकी नप द्वारा साफ सफाई नहीं करायी जा सकी थी. इसके अलावा पुराना चौक, पश्चिम बाजार, सदर अस्पताल के समीप, नगर थाना, पटेल चौक व एसपी आवास के सामने जेपी चौक के समीप भी संडे को गंदगी सड़कों तक फैली थी. लोग अपने को बचाते व नाक पर रुमाल रख कर आने जाने को मजबूर थे. संडे को शहर की सफाई व्यवस्था नहीं होने के संबंध में जब नप अध्यक्ष से लेकर नप के सफाई निरीक्षक पर संपर्क साधने का प्रयास किया गया तो उनके मोबाइल भी बंद पाये गये.
गली-मुहल्ले तो दूर, मुख्य चौक-चौराहों पर भी फैली है गंदगी
एकता चौक के पास फैला कूड़ा. सब्जी मंडी स्थित गर्ल्स हाइस्कूल के पास गंदगी.

Next Article

Exit mobile version