बारिश ने निकाला शहर का दम

सरकारी कार्यालयों व सड़कें भी जलमग्न भभुआ (सदर) : सोमवार की सुबह से हुई बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया. इस दौरान करीब एक घंटे की भारी बारिश से सरकारी कार्यालय सहित मकान व दुकानों में लबालब पानी भर गया. शहर की अधिकतर सड़कें जलमग्न हो गयीं. इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 7:34 AM
सरकारी कार्यालयों व सड़कें भी जलमग्न
भभुआ (सदर) : सोमवार की सुबह से हुई बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया. इस दौरान करीब एक घंटे की भारी बारिश से सरकारी कार्यालय सहित मकान व दुकानों में लबालब पानी भर गया. शहर की अधिकतर सड़कें जलमग्न हो गयीं. इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों व महिलाओं को हुई.
बारिश के चलते जहां सदर अस्पताल, नगर थाना, प्रखंड व अंचल कार्यालय सहित भवन व सड़क निर्माण विभाग में जलजमाव हो गया. वहीं शहर के एकता चौक, सब्जी मंडी, पुरब पोखरा बस स्टैंड, एकता चौक कचहरी रोड, पटेल चौक सहित सभी वार्डों के सड़क पानी से लबालब हो गये.
खास कर सब्जीमंडी रोड स्थित शक्ति नगर सहित उसके आस-पास के मुहल्लों में तो घुटने भर पानी लगा रहा और लोग उसी जलजमाव वाले रास्तों से आने जाने को मजबूर हुए. कई अभिभावक तो इस स्थिति पर अपने बच्चों को स्कूल तक नहीं भेजा. वहीं कई दुकानों में भी बारिश का पानी भर गया. सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तब उन्हें पता चला कि उनकी दुकानों में पानी घुसा हुआ है. दुकानों में पानी घुसने में कई दुकानदार दोपहर बाद तक अपनी दुकानों से पानी निकालते देखे गये.
वहीं सोमवार को हुई पूरे दिन की बारिश से शहर के वार्ड नंबर 11, 12, 7, 16, 18, छह व पांच के निवासी जलजमाव की समस्या से सामना करते हुए नगर पर्षद की व्यवस्था को कोसते नजर आये. कुछ लोगों का कहना था कि नगर में नालियों और सड़कों के निर्माण में अनियमितता की जानकारी नप अधिकारियों के साथ-साथ जिले के आलाधिकारियों को है, लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा शहरवासियों को हो रही इस प्रकार की समस्याओं पर ध्यान नहीं जाता.

Next Article

Exit mobile version