Advertisement
बांस के सहारे जलती है लोगों के घरों की बिजली
गंवई मुहल्ले के नाम से चर्चित वार्ड नंबर 19 में नहीं होता प्रतिदिन कूड़े का उठाव भी भभुआ (सदर) : वार्ड नंबर 19 यानी गंवई मुहल्ला. यहीं से भभुआ शहर के उत्थान की सुनहरी यादें जुड़ी हुई हैं. इस वार्ड की आज भी सबसे ज्वलंत समस्या सार्वजनिक शौचालय है. वार्ड में सड़कें-नालियां सहित अन्य व्यवस्था […]
गंवई मुहल्ले के नाम से चर्चित वार्ड नंबर 19 में नहीं होता प्रतिदिन कूड़े का उठाव भी
भभुआ (सदर) : वार्ड नंबर 19 यानी गंवई मुहल्ला. यहीं से भभुआ शहर के उत्थान की सुनहरी यादें जुड़ी हुई हैं. इस वार्ड की आज भी सबसे ज्वलंत समस्या सार्वजनिक शौचालय है. वार्ड में सड़कें-नालियां सहित अन्य व्यवस्था ठीक है, लेकिन सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने व प्रतिदिन नालियों व कूड़े का उठाव नहीं होने के चलते कुछ हद तक परेशानियां लोगों को होती हैं.
वार्ड की गलियों व मुहल्लों में रोशनी की भी भरपूर व्यवस्था नहीं है. पुराना वार्ड होने के बावजूद आज भी लोग बांस के सहारे या फिर तार खींच कर घरों को रोशन करते हैं. वार्ड के भोला कुमार, सुरेंद्र सेठ व दिलीप का कहना है कि वार्ड में सड़क व नाली की व्यवस्था तो दुरुस्त है. जलजमाव की भी समस्या नहीं है. लेकिन अन्य बुनियादी जरूरतों की अब भी दरकार है.
गौरतलब है कि सुरेंद्र तिवारी के घर से अखलासपुर सीवाना तक और संस्कृत विद्यालय से कुदरा बाइपास तक में वार्ड नंबर 19 बसा हुआ है. इस वार्ड में 1700 मतदाता हैं. वार्ड की आबादी लगभग तीन हजार है. फिलहाल बबुरा स्थित रणविजय गेट से कुदरा बाइपास तक डेढ़ करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जो शहर के बाहरी हिस्से को इस वार्ड से होते हुए पूरब पोखरा बस पड़ाव से जोड़ेगा. इसके अलावा ब्रह्मचारी पोखरे का भी जीर्णोद्धार कराने की तैयारी हो रही है.
इसमें ढाई करोड़ की लागत से पोखरे का सौंदर्यीकरण, चहारदीवारी, व चिल्ड्रेन पार्क के अलावा छठ घाट भी बनाये जायेंगे. इसके अलावा चमन लाल पोखरे से बाइपास रोड तक में 52 लाख से सड़क निर्माण व काशी गोंड़ के घर से बाइपास रोड तक सड़क व नाली का निर्माण भविष्य में कराया जाना है. इसके अलावा 85 लाख की राशि से चमन लाल तालाब से कुदरा बाइपास रोड तक नाला निर्माण कराया जाना है. इसकी लागत लगभग 85 लाख होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement