ग्रीन सिटी का लिया जायजा

भभुआ (कार्यालय) : डीएम अरविंद कुमार सिंह की पहल व नगरवासियों के सहयोग से भभुआ को ग्रीन सिटी घोषित किये जाने की खबर देश दुनिया में फैलने के बाद गुरुवार को जापानी अखबार योम्यूरी शीमबुन रिपोर्टर नौरीमीसा तहारा और करूणा मदान ने शहर का भ्रमण कर मुआयना किया. उन दोनों ने बताया कि भारत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 3:19 AM

भभुआ (कार्यालय) : डीएम अरविंद कुमार सिंह की पहल व नगरवासियों के सहयोग से भभुआ को ग्रीन सिटी घोषित किये जाने की खबर देश दुनिया में फैलने के बाद गुरुवार को जापानी अखबार योम्यूरी शीमबुन रिपोर्टर नौरीमीसा तहारा और करूणा मदान ने शहर का भ्रमण कर मुआयना किया. उन दोनों ने बताया कि भारत के इस छोटे से कस्बाई शहर में रंगों के जरिये समाज में एक-दूसरे को जोड़ने का प्रयास किया. यह अपने-आप में अनोखा है.

डीएम व प्रशासन की पहल पर यहां के लोगों ने जो एकता का परिचय दिया है उसे अपने अखबार के जरिये जापान के लोगों को बतायेंगे. साथ ही उन्होंने कैमूर जिला प्रशासन के कार्यो की सराहना करते हुए कहा प्रशासन ने यह काम लीक से हट कर किया है. इससे दूसरे देशों में भी लीक से हट कर कुछ कर गुजरने का संदेश आयेगा.

Next Article

Exit mobile version