रुपये की जगह ‘धोखा’ दे रही एटीएम
भभुआ (नगर) : गर आप पैसों के लिए एटीएम पर भरोसा कर के घर से निकल रहे हैं, तो थोड़ा चौकन्ना हो जाये. क्योंकि, शहर की एटीएम व्यवस्था इन दिनों काफी प्रभावित है. शहर में लगी कई एटीएम के शटर इन दिनों कभी खुलते ही नहीं. इतना हीं नहीं जो एटीएम चालू हालत में हैं, […]
भभुआ (नगर) : गर आप पैसों के लिए एटीएम पर भरोसा कर के घर से निकल रहे हैं, तो थोड़ा चौकन्ना हो जाये. क्योंकि, शहर की एटीएम व्यवस्था इन दिनों काफी प्रभावित है. शहर में लगी कई एटीएम के शटर इन दिनों कभी खुलते ही नहीं. इतना हीं नहीं जो एटीएम चालू हालत में हैं,
वो भी व्यवस्था और लिंक की समस्या से हाथी के दांत साबित हो रही हैं. शनिवार को एकता चौक सहित अन्य जगहों पर विभिन्न बैंकों के लगे एटीएम की स्थिति की प्रभात खबर की टीम द्वारा पड़ताल की गयी तो देखा गया कि एटीएम की लचर व्यवस्था से ग्राहक काफी परेशान दिखे. कई एटीएम के लिंक फेल तो किसी में पैसा नहीं तो कहीं तकनीकी दिक्कतें दिखीं. लोगों का कहना है कि शहर में एटीएम तो दर्जनों की संख्या में है लेकिन, इसका फायदा नहीं मिल रहा है.