सोनहन पेट्रोल पंप के पास से कट्टे व गोलियों के साथ तीन गिरफ्तार

सफलता. रविवार की देर रात गश्ती के दौरान पुलिस ने रोक कर ली तलाशी अपराधियों के पास से बिना कागजात के बाइक व दो मोबाइल फोन भी जब्त, भेजे गये जेल भभुआ (सदर) :रविवार की आधी रात किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने निकले बाइक सवार तीन अपराधियों को सोनहन पुलिस ने दबोच लिया. बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 6:25 AM
सफलता. रविवार की देर रात गश्ती के दौरान पुलिस ने रोक कर ली तलाशी
अपराधियों के पास से बिना कागजात के बाइक व दो मोबाइल फोन भी जब्त, भेजे गये जेल
भभुआ (सदर) :रविवार की आधी रात किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने निकले बाइक सवार तीन अपराधियों को सोनहन पुलिस ने दबोच लिया. बाइक सवार युवकों को पकड़ते हुए सोनहन पुलिस द्वारा उनके पास से एक कट्टा व दो कारतूस सहित बिना कागजात की बाइक, मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड भी बरामद किये गये. सोनहन पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों युवक अलग-अलग जगहों के बताये जाते हैं, जिसमें मोहनिया थाना के कौड़ीराम का अभिषेक सिंह, सासाराम के कंचनपुर का विशाल कुमार, बेलांव थाना क्षेत्र के पसाई गांव का विकास कुमार है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सोनहन थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि देर रात वह गश्त पर थे.इसी दौरान रात करीब दो बजे कुदरा की ओर से एक ही बाइक पर सवार तीन लोगों को सोनहन पेट्रोल पंप के समीप रोका गया. बाइक रुकते ही उस पर सवार तीनों युवकों की तलाशी ली गयी, तो कौड़ीराम के रहनेवाले अभिषेक के पास से एक कट्टा और दो कारतूस मिले. इसके बाद तीनों युवकों को बाइक सहित हिरासत में लेते हुए थाने में लाया गया. युवकों के पास से हथियार व गोली के अलावा दो मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड सहित तीन सिम भी बरामद किये गये. बाइक के संबंध में पकड़ाये युवकों से उसके कागजात मांगे गये, तो उन्होंने कागजात होने से इनकार किया.
सोमवार को पकड़ाये सभी युवकों का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करा, उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस मामले में सोनहन थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि युवकों से अभी कुछ भी पूछताछ नहीं की जा सकी है. जल्द ही तीनों को रिमांड पर लेते हुए उनसे विस्तृत पूछताछ की जायेगी. वैसे थानाध्यक्ष ने संदेह जरूर व्यक्त किया कि तीनों अलग अलग क्षेत्र के हैं और देर रात अवैध हथियार के साथ जा रहे हो, तो निश्चित है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

Next Article

Exit mobile version