यूपी से प्रेमिका को मोबाइल देने पहुंचा प्रेमी चढ़ा लोगों के हत्थे
लोगों ने चोरी का आरोप लगा कर धुना किया पुलिस के हवाले भभुआ (सदर) : सोमवार की रात अपनी प्रेमिका को मोबाइल देने पहुंचा एक प्रेमी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान प्रेमिका के घरवालों और ग्रामीणों ने प्रेमी युवक की जबरदस्त पिटाई करते हुए उसे नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. परिजनों […]
लोगों ने चोरी का आरोप लगा कर धुना किया पुलिस के हवाले
भभुआ (सदर) : सोमवार की रात अपनी प्रेमिका को मोबाइल देने पहुंचा एक प्रेमी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान प्रेमिका के घरवालों और ग्रामीणों ने प्रेमी युवक की जबरदस्त पिटाई करते हुए उसे नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. परिजनों व ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा प्रेमी युवक यूपी के सकलडिहा थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव का रहनेवाला बताया जाता है. काफी दिनों तक भभुआ शहर के ही एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के तौर पर नियुक्त था.
प्रेमी युवक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि उसे भेकास गांव की एक लड़की से प्यार है, उसे ही मोबाइल देने के लिए वह आया हुआ था. उसे गांववालों के द्वारा पकड़ लिया गया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गयी.
उधर, इस मामले में युवती के पिता द्वारा भी एक आवेदन थाने को दिया गया है, जिसमें उसने कहा है कि सोमवार की रात सोये रहने के दौरान अचानक बरतनों के खड़कने पर रात एक बजे उनकी नींद टूटी, तो एक युवक को घर में चोरी करते देख उसे पकड़ लिया. तब तक हल्ला पर ग्रामीण भी जग गये और उनलोगों द्वारा उसे मारा पीटा गया और पुलिस को सौंप दिया गया. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले पर जांच की जा रही है. फिलहाल युवक को चोरी के दौरान रंगे हाथ पकड़े जाने के जुर्म में जेल भेजा जा रहा है.