जिले के 30 मत्स्यपालकों को प्रशिक्षण के लिए पटना भेजा
भभुआ नगर : मत्स्य पालन में रुचि रखनेवाले और इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाओं को देखते हुए मत्स्यपालकों को हरसंभव सहायता देने की कार्ययोजना सरकार द्वारा बनायी गयी है. जिले में भी नीली क्रांति के कदम मत्स्य विभाग की कार्यकुशलता से आगे की ओर बढ़ रहा है. मत्स्य पालकों को अनुदानित दर पर […]
भभुआ नगर : मत्स्य पालन में रुचि रखनेवाले और इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाओं को देखते हुए मत्स्यपालकों को हरसंभव सहायता देने की कार्ययोजना सरकार द्वारा बनायी गयी है. जिले में भी नीली क्रांति के कदम मत्स्य विभाग की कार्यकुशलता से आगे की ओर बढ़ रहा है. मत्स्य पालकों को अनुदानित दर पर उन्नत किस्म के मत्स्य, बीज, नाव व जाल मुहैया कराया जा रहा है.
इतना ही नहीं मत्स्यपालकों को विशेष प्रशिक्षण के लिए भी भेजा जा रहा है. बुधवार को मत्स्य विभाग की ओर से 30 सदस्यीय मत्स्यपालकों का एक दल विशेष प्रशिक्षण के लिए दीप नारायण सिंह प्रबंधन संस्थान, पटना के लिए भेजा गया. इस दल को जिला मत्स्य पदाधिकारी सत्येंद्र राम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस संबंध में पदाधिकारी ने बताया कि मत्स्यपालकों का दल पटना में एक से 10 सितंबर तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगा. इस दल में मत्स्य जीवी सहयोग समिति चैनपुर के मंत्री सीताराम चौधरी सहित नुआंव, भगवानपुर, भभुआ, चैनपुर सहित अन्य प्रखंडों के मत्स्य पालक शामिल हैं.