केंद्र सरकार की नीतियां मजदूर विरोधी : माले
भभुआ (शहर) :सेंट्रल ट्रेड यूनियन के अह्वान पर शुक्रवार को भाकपा, माकपा, भाकपा माले द्वारा केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. विरोध में शहर के बेलवतिया पोखरा से शुरू होकर मुख्य मार्ग होते हुए एकता चौक, जयप्रकाश चौक, पटेल चौक, ब्लॉक, पुलिस लाइन गेट का भ्रमण किया. विरोध मार्च के दौरान […]
भभुआ (शहर) :सेंट्रल ट्रेड यूनियन के अह्वान पर शुक्रवार को भाकपा, माकपा, भाकपा माले द्वारा केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. विरोध में शहर के बेलवतिया पोखरा से शुरू होकर मुख्य मार्ग होते हुए एकता चौक, जयप्रकाश चौक, पटेल चौक, ब्लॉक, पुलिस लाइन गेट का भ्रमण किया. विरोध मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र की सरकार को मजदूर विरोधी बताते हुए श्रम कानून में संसोधन करने की मांग की.
साथ ही महंगाई पर रोक लगाने, कार्यालयों में रिक्त पदों पर बहाली करने, एफडीआइ कानून पर रोक लगाने, लधु फैक्ट्रिओं से संबंधित बिल को वापस लेने, ससंद में लंबित भूमि अधिग्रहण बिल की वापसी सहित बहुत सी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन निकाला. विरोध मार्च में विजय यादव, रामदुलार सिंह, विग्गु शर्मा, पारस नाथ सिंह, मोरध्वज सिंह, भीम सिंह, बजरंगी बिंद, रंगलाल पासवान, जयप्रकाश निराला व रामइकबाल निराला बहुत से लोग मौजूद थे.