क्षेत्र के विकास के लिए कर रहे लगातार प्रयास : छेदी

मोहनिया(शहर) : मीरा कुमार ने कीचड़ में पत्थर फेंक कीचड़ उछाला, उसे हमने पानी से धो दिया. हमें जनता ने जिताया. हम कोर्ट में भी जीतेगे. हमारा विश्वास है. उक्त बातें स्थानीय संसद छेदी पासवान ने शुक्रवार को मोहनिया के डाकबंगला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. वह सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हाइकोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 7:19 AM
मोहनिया(शहर) : मीरा कुमार ने कीचड़ में पत्थर फेंक कीचड़ उछाला, उसे हमने पानी से धो दिया. हमें जनता ने जिताया. हम कोर्ट में भी जीतेगे. हमारा विश्वास है. उक्त बातें स्थानीय संसद छेदी पासवान ने शुक्रवार को मोहनिया के डाकबंगला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. वह सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हाइकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने के बाद पहली बार मोहनिया पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. सासाराम स्टेशन पर राजधानी के ठहराव व डालमियानगर उद्योग को चालू कराने का प्रयास जारी है, जबकि कैमूर जिले के अधौरा के 135 गांव में बहुत जल्द बिजली की व्यवस्था की जायेगी.
श्री छेदी ने कहा कि बिहार सरकार के अड़ियल रवैये से विकास में बाधा हो रही है. एनएच 30 का एनओसी अभी तक बिहार सरकार ने नहीं दिया है.
उन्होंने कहा की बहुत जल्द ही बिहार पंजाब की तरह बन जायेगा, क्योंकि शराब पर प्रतिबंध है फिर भी प्रतिदिन पकड़ी जा रही है. अब अफीम चरस हेरोइन बिहार में बिकने लगेगी. इस दौरान तरुण सिंह नेहरू सिंह बीके सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version