रिटायर्ड 13 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
मोहनिया(सदर) : शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में सोमवार को पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. सितंबर 2015 से अगस्त 2016 के बीच रिटायर्ड शिक्षकों के लिए खास तौर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों को […]
मोहनिया(सदर) : शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में सोमवार को पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. सितंबर 2015 से अगस्त 2016 के बीच रिटायर्ड शिक्षकों के लिए खास तौर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीडीओ अरुण सिंह ने कहा कि शिक्षक वह कुम्हार है, जो गीली मिट्टी के समान कोमल हृदय वाले बच्चों के भविष्य को घड़े की तरह एक आकार देते हैं. शिक्षा ग्रहण कर कोई किसी भी पद पर पहुंंंच जाये उसमे सबसे बड़ा योगदान शिक्षक का होता है.
शिक्षक को हमेशा जाति व धर्म से ऊपर उठ कर बच्चों को समान दृष्टि से देखना और शिक्षा देना चाहिए. आज कल शिक्षा व्यवसाय बन गया है. प्राय: ऐसा देखने व सुनने मिलता है कि सरकारी विद्यालयों मे पढ़ाने वाले शिक्षक स्कूलों में बच्चों को मन से नही पढ़ाते हैं, जबकि इसके लिए सरकार उन्हें वेतन देती है.
वही शिक्षक ऊपरी कमाई के चक्कर में कोचिंग की तरफ विशेष ध्यान देते हैं, जिसका नतीजा है कि सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले वर्ग पांच तक के बहुत से बच्चों को हिंदी की किताब तक पढ़ने नहीं आती. शिक्षकों को मन से बच्चों को पढ़ाना चाहिए. गरीब के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे अपने बच्चों को निजी महंगे स्कूलों में पढ़ा सके. ऐसे लोगों के बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करें, तभी देश का विकास होगा. इसके बाद रिटायर्ड शिक्षकों को शॉल, डायरी, कलम व फूलों का माला पहनाकर बीइओ अनंत सिंह ने सम्मानित किया. इस मौके पर प्रभु सिंह, दीपक कुमार, मुश्ताक अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
सम्मानित किये गये शिक्षकों के नाम
शिववचन राम, प्रभुनाथ पांडेय, राम सिंहासन राम, पलटू राम, लक्ष्मण राम, शिववचन राम, गिरिजा देवी, पार्वती देवी, रवींद्र नाथ सिंह, तपोवन राम, कमलेश चौबे, रमाकांत तिवारी, ईश्वर दयाल सिंह,