केक काट कर टीचरों के सम्मान में हुए कई कार्यक्रम
शैक्षणिक संस्थानों में रही धूम भभुआ (नगर) : गुरु गोविंद दोउं खड़े काको लागू पांय, बलिहारी गुरु आपकी गोविंद दियो बताय. इस पंक्ति ने शिक्षकों के महत्व को दरसाते हुए गुरु को भगवान से ऊपर का दर्जा दिया है. पांच सितंबर यानी शिक्षक दिवस. यह दिन हमें उस महान व्यक्तित्व की याद दिलाता है, जो […]
शैक्षणिक संस्थानों में रही धूम
भभुआ (नगर) : गुरु गोविंद दोउं खड़े काको लागू पांय, बलिहारी गुरु आपकी गोविंद दियो बताय. इस पंक्ति ने शिक्षकों के महत्व को दरसाते हुए गुरु को भगवान से ऊपर का दर्जा दिया है. पांच सितंबर यानी शिक्षक दिवस. यह दिन हमें उस महान व्यक्तित्व की याद दिलाता है, जो एक महान शिक्षक के साथ-साथ राजनीतिज्ञ व दार्शनिक भी था. उस महान व्यक्ति को पूरी दुनिया डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम से जानती है.
शिक्षक के रूप में उनकी प्रसिद्धि के कारण ही उनका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. कहा जाता है कि एक बार उनके मित्रों व शिष्यों ने उनका जन्मदिन मनाने आग्रह किया, तो उन्होंने इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया. तभी से हर पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म पांच सितंबर 1888 को चेन्नई से 40 मिल उत्तर पूर्व में तिरुतनी नाम के स्थान पर हुआ था. वह 1962 में भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने. सोमवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी व निजी स्कूलों में टीचर्स डे की धूम रही. बच्चों ने अपने टीचरों को सम्मानित करते हुए केक काट उन्हें गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया.
बच्चों में दिखा उत्साह
टीचर्स डे को लेकर स्कूली बच्चों में सुबह से ही उत्साह दिखा. शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी व निजी स्कूल सहित कॉलेजों में शिक्षक दिवस को लेकर बच्चों ने विशेष तैयारी की थी.
इस मौके पर शिक्षण संस्थानों में बच्चों ने केक काटा व अपने शिक्षकों को गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया. कई निजी स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये अपने शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान दिखाया. शहर के चिल्ड्रेन गार्डेन स्कूल में टीचर्स डे को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा. स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में बच्चों ने टीचर्स डे को सेलिब्रेट किया. बच्चों ने अपने चहेते टीचरों को गिफट दे कर उन्हें सम्मानित किया.
वहीं इस दौरान स्कूल के वर्ग आठ की छात्रा राजनंदनी को स्कूल स्तर पर संगीत कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रिंसिपल प्रमोद कुमार पांडेय ने मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं चिल्ड्रेन केयर जोन में भी बच्चों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए विशेष तैयारी की थी. बच्चों ने केक काट अपने शिक्षकों का मुंह मीठा कराया. इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन विनय सिन्हा ने बच्चों को डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताये हुए मार्गों पर चलने की नसीहत दी. वहीं स्कूल की प्रिंसिपल नीलम श्रीवास्तव ने भी बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया. संत लॉरेंज स्कूल में शिक्षक दिवस की धूम रही. इस मौके पर स्कूल के निदेशक विजय तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें शिक्षा के साथ सामाजिक दायित्वों को भी निभाने की सीख दी.
मॉर्डन स्कूल में निदेशक डाॅ उपेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में टीचर्स डे मनाया गया. वहीं अखलासपुर पटिया स्थित मदर शकुंतला स्कूल में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए शिक्षकों का सम्मान किया गया. मौके पर स्कूल के निदेशक एसएन दूबे ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम गढ़ने की सीख दी. वहीं एमएसआइटी पब्लिक स्कूल में निदेशक अनिल दूबे के नेतृत्व में बच्चों ने शिक्षक दिवस मनाया.
वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहुरली के प्रधानाध्यापक रामसूरत राम ने स्कूल के शिक्षकों के बीच पेन व डायरी वितरित किया. इसके अलावा डीएवी रतवार, एमबी पब्लिक स्कूल व रोजवर्ड आदि स्कूलों में भी टीचर्स डे के मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया.