रुपये होने के बावजूद नहीं बनी धनेक्षा गांव की गली

गली में भरा रहता है घुटने भर पानी दुर्गावती : प्रखंड स्थित धनेक्षा गांव में जाने के लिए गली का निर्माण नहीं हो सका है. रुपये निकालने के बाद भी गली का निर्माण नहीं हुआ.आज गांव की गली में पानी भरा है. लोग किसी तरह घुटने भर पानी से होकर आने-जाने को विवश हैं. पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 7:03 AM
गली में भरा रहता है घुटने भर पानी
दुर्गावती : प्रखंड स्थित धनेक्षा गांव में जाने के लिए गली का निर्माण नहीं हो सका है. रुपये निकालने के बाद भी गली का निर्माण नहीं हुआ.आज गांव की गली में पानी भरा है. लोग किसी तरह घुटने भर पानी से होकर आने-जाने को विवश हैं. पूर्व मुखिया के कार्यकाल में गली के निर्माण के नाम पर रुपये निकाल लिये गये, लेकिन एक ईंट तक नहीं बिछ पायी.
उक्त गांव के विकास कुमार ने बताया कि जब गली की समस्या को लेकर वर्तमान मुखिया व ग्रामसेवक से संपर्क किया, तो जानकारी मिली कि गली के निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है और सबसे अहम बात है कि दो लाख सात हजार रुपये की निकासी भी हो चुकी है, लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ. इस संबंध में मुखिया रामअवध यादव ने बताया कि गली के निर्माण के नाम पर बीआरजीएफ फंड से पैसे की निकासी भी हो गयी. इसे लेकर बीडीओ से भी शिकायत की गयी. जांच चल रही है. समस्या का निदान बहुत जल्द किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version