शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक जताया विरोध
भभुआ (नगर) : शिक्षक दिवस पर शिक्षक अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन करते नजर आये. सोमवार को प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के तत्वावधान में शहर के एकता चौक पर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन किया गया. इसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष जनार्दन कुमार ने किया. इस दौरान शिक्षक नेताओं ने कहा […]
भभुआ (नगर) : शिक्षक दिवस पर शिक्षक अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन करते नजर आये. सोमवार को प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के तत्वावधान में शहर के एकता चौक पर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन किया गया. इसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष जनार्दन कुमार ने किया. इस दौरान शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार शिक्षकों को सिर्फ धोखा और झूठा आश्वासन दे रही है. इस बार भी शिक्षा मंत्री ने कथित संगठनों से निदेशक की वार्ता करा कर शिक्षकों को गुमराह करने का काम किया है, जबकि एक अगस्त 2016 को बिहार विधान सभा घेराव के दौरान यह बात कही गयी थी कि सेवा शर्त के लिए बनी कमेटी के सचिव मंडलों के साथ वार्ता करा कर इसका प्रकाशन किया जायेगा.
सरकार शिक्षकों को हर मोड़ पर गुमराह करने का काम कर रही है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात कह रही. न तो ससमय सरकार शिक्षकों का नियमित वेतन दे रही है और न ही शिक्षकों की समस्याओं के प्रति गंभीर है सरकार के नये आदेश में शनिवार को भी स्कूल संचालन के समय में बदलाव करते हुए इसे नौ बजे से चार बजे तक कर दिया गया है, जिसका संघ कड़े शब्दों में निंदा करता है. मौके पर धर्मचंद्र सिंह, दीवान अब्दुल, खालिक खां, सीमा कुमारी व माला देवी सहित कई शिक्षक मौजूद थे.