रंगदारी मांगने का आरोपित गिरफ्तार

भभुआ (सदर) : गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने देवीजी मंदिर रोड से रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर शहर के अखलासपुर बाइपास रोड स्थित टीवीएस बाइक एजेंसी के मालिक से एक बाइक व डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 8:20 AM

भभुआ (सदर) : गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने देवीजी मंदिर रोड से रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर शहर के अखलासपुर बाइपास रोड स्थित टीवीएस बाइक एजेंसी के मालिक से एक बाइक व डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी थी. इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए एक राउंड फायरिंग भी की थी. पुलिस पकड़ में आया बदमाश युवक सिकठी गांव का निलेश पटेल बताया जाता है.

नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को एजेंसी के मालिक उपेंद्र सिंह से उत्तम पटेल और निलेश पटेल ने डेढ़ लाख रुपये व एक बाइक की मांग की थी.

इस घटना के बाद एजेंसी मालिक ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिसिया दबिश बढ़ने पर मुख्य आरोपित उत्तम पटेल ने सरेंडर कर दिया था व मई माह से वह जेल में बंद है.

मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर दारोगा संजीत कुमार के नेतृत्व में गयी पुलिस ने देवी मंदिर रोड स्थित एक मोबाइल दुकान पर खड़े निलेश पटेल को अपनी हिरासत में लेते हुए थाने ले आयी, जहां उक्त युवक से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version