गरीबों तक लाभ पहुंचाने पर बल

नुआंव : प्रखंड क्षेत्र के सातो अवंति में राजद कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में बक्सर के पूर्व सांसद जगदानंद सिंह व पूर्व विधायक अंबिका यादव ने शिरकत की व वहां पार्टी वर्करों के साथ बैठ खाने का आनंद उठाया पूर्व सांसद ने कार्यकर्ताओं को सचेत किया कि महागंठबंधन सरकार द्वारा मिलनेवाले गरीबों के हक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 7:33 AM
नुआंव : प्रखंड क्षेत्र के सातो अवंति में राजद कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में बक्सर के पूर्व सांसद जगदानंद सिंह व पूर्व विधायक अंबिका यादव ने शिरकत की व वहां पार्टी वर्करों के साथ बैठ खाने का आनंद उठाया पूर्व सांसद ने कार्यकर्ताओं को सचेत किया कि महागंठबंधन सरकार द्वारा मिलनेवाले गरीबों के हक का सारा सामान उन तक पहुंचे.
इसके लिए कार्यकर्ता हर विभाग की योजनाओं पर पैनी नजर रखे, ताकि कोई भी गरीब के लाभ का हिस्सा दूसरा नहीं हड़प सके. वहीं पूर्व विधायक अंबिका यादव ने कार्यकर्ताओं को सगंठन की मजबूती के लिए गांव-गांव जाकर लोगो की समस्याएं सुनकर उसके निराकरण की बात कही. मौके पर महेंद्र सिंह, बदरुद्दीन अंसारी, खलील अंसारी व रामानंद यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version