काल बना मोबाइल फोन, आया ट्रक और घसीटता ले गया
मोहनिया में जीटी रोड पर हुआ हादसा, घटनास्थल पर ही युवक की मौत मोहनिया(सदर) : नेशनल हाइवे दो पर महिंद्रा एजेंसी के पास ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक बेलौड़ी गांव के निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुनील कुमार बाइक (बीआर […]
मोहनिया में जीटी रोड पर हुआ हादसा, घटनास्थल पर ही युवक की मौत
मोहनिया(सदर) : नेशनल हाइवे दो पर महिंद्रा एजेंसी के पास ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक बेलौड़ी गांव के निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुनील कुमार बाइक (बीआर 02 एच 1711) से अप लेन से पश्चिम की तरफ जा रहा था. इसी दौरान उनके मोबाइल फोन पर काॅल आया और उसने एक हाथ से बाइक संभालते मोबाइल फोन से बात करनी शुरू कर दी. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ओवरटेक कर आगे निकलने के लिए हाॅर्न बजाया. हड़बड़ी में चालक ने बायें के बजाय दाएं तरफ बाइक को मोड़ लिया. इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रहे इस ट्रक में बाइक फंस गयी व बाइक सवार लगभग 150 मीटर तक घसीटते चला गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को स्टार्ट अवस्था मे ही छोड़ कर भाग निकला. ट्रक में बाइक फंसने के कारण कुछ देर तक सड़क पर जाम लग गया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जानकारी के अनुसार सुनील एक कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करते थे और मोहनियां से दुर्गावती की तरफ काम के ही सिलसिले में गये थे. घटना की सूचना लोगों ने मोहनिया थाने को दी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर थाना ले आयी और परिजनों को घटना की जानकारी दी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटी थी. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.