झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में फंसी जच्चे-बच्चे की जान

शहर से सटे बेलाव बाजार का मामला, प्रसव के दौरान महिला व बच्चे के बीच फंसा प्लेसेंटा सदर अस्पताल में बचायी गयी जान भभुआ (सदर) : भभुआ शहर से सटे बेलाव बाजार में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के चक्कर में आकर एक महिला व उसके नवाजत की जान पर बन आयी. हुआ यूं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 7:35 AM
शहर से सटे बेलाव बाजार का मामला, प्रसव के दौरान महिला व बच्चे के बीच फंसा प्लेसेंटा
सदर अस्पताल में बचायी गयी जान
भभुआ (सदर) : भभुआ शहर से सटे बेलाव बाजार में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के चक्कर में आकर एक महिला व उसके नवाजत की जान पर बन आयी. हुआ यूं कि बेलाव के राजा के अकोढ़ी के रहनेवाले कृष्णा शर्मा की पत्नी रेखा देवी को प्रसव के बाद उसके परिजन उसे लेकर बेलाव स्थित एक झोला छाप ग्रामीण महिला चिकित्सक के पास ले गये, वहां प्रसव कराने में दक्ष एक महिला द्वारा सुरक्षित प्रसव तो करा दिया गया, लेकिन अधिक जानकारी नहीं होने के चलते जच्चे-बच्चे के बीच प्लेसेंटा (गर्भनाल) जुड़ा रह गया.
इसके चलते महिला व बच्चे की जान पर बन आयी. स्थिति को दे झोला छाप महिला चिकित्सक ने अपने हाथ खड़ी करते हुए प्लेसेंटा से जूड़े जच्चे और बच्चे को परिजनों से अन्यत्र लेकर जाने की सलाह दे डाली.
इसके बाद घबराये परिजन महिला और उसके नवजात बच्चे को आनन-फानन में आॅटो पर लाद सदर अस्पताल लेकर आये, जहां आने के बाद परिजनों को स्वयं स्ट्रेचर पर प्लेसेंटा से जुड़े जच्चे-बच्चे को लाद कर उपर लेबरवार्ड तक पहुंचाया. नर्सों ने तत्काल मामले को हाथ में लेते हुए प्लेसेंटा से जुड़े बच्चे को अलग करते हुए दोनों की जान बचायी.

Next Article

Exit mobile version