भारी मात्रा में पंजाब में बनी शराब पकड़ायी

कर्मनाशा : चंदौली एसपी किरीट राठौर के निर्देश पर सीओ सकलडीहा के नेतृत्व में शनिवार की सुबह एनएच दो पर चेकिंग के दौरान नौबतपुर चेकपोस्ट के पास एक कार से पुलिस ने पंजाब में बनी 216 बोतल अंगरेजी शराब जब्त की. इस मामले में बिहार के निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 5:58 AM

कर्मनाशा : चंदौली एसपी किरीट राठौर के निर्देश पर सीओ सकलडीहा के नेतृत्व में शनिवार की सुबह एनएच दो पर चेकिंग के दौरान नौबतपुर चेकपोस्ट के पास एक कार से पुलिस ने पंजाब में बनी 216 बोतल अंगरेजी शराब जब्त की. इस मामले में बिहार के निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने बताया कि चेकपोस्ट नौबतपुर के पास शनिवार की सुबह एसपी के निर्देश पर हाइवे पर सीओ के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चल रहा था.

उसी दौरान चंदौली की तरफ से एक कार आती दिखाई दी. कार को रोककर तलाशी ली गयी, तो कार के अंदर से नौ पेटियों में 325 एम एल की 216 बोतल पंजाब निर्मित अंगरेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने कार व शराब दोनों को को जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्कर बृजेश सिंह व प्रमोद कुशवाहा मोहनिया के निवासी बताये जाते हैं. थानाध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने बताया कि शराब पंजाब से तस्करी कर बिहार में बिक्री के लिए लायी जा रही थी. एक दिन पहले भी पुलिस ने हरियाणा निर्मित 121 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version