स्टेशन मोड़ के पास हो सकता है बड़ा हादसा

कैमूर के अलावा रोहतास िजले की बसें भी होती हैं पार मोहनिया (शहर). मोहनिया के स्टेशन मोड़ के पास एनएच पर सड़क पार करने के दौरान यात्री बसों सहित अन्य वाहनों से बड़ा हादसा हो सकता है. गौरतलब है कि तत्कालीन एसडीओ डॉ जितेंद्र कुमार ने नियम लगाया था कि चांदनी चौक के पुल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 8:16 AM
कैमूर के अलावा रोहतास िजले की बसें भी होती हैं पार
मोहनिया (शहर). मोहनिया के स्टेशन मोड़ के पास एनएच पर सड़क पार करने के दौरान यात्री बसों सहित अन्य वाहनों से बड़ा हादसा हो सकता है. गौरतलब है कि तत्कालीन एसडीओ डॉ जितेंद्र कुमार ने नियम लगाया था कि चांदनी चौक के पुल के नीचे से एक भी बस नहीं जायेगी. जिसको सर्विस रोड से जाना होगा, वह स्टेशन रोड मोड़ के पास एनएच को पार कर जायेगा. तब से सासाराम कोचस सहित अन्य रूटों की बसें स्टेशन मोड़ के पास एनएच से होकर जाती हैं, जहां तेज गति से ट्रकें आती हैं. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
हादसे के साये में पार होती हैं बसें
पूर्व एसडीओ के नियम लागू करने के बाद यात्री बस से लेकर स्कूली बस एनएच के एक लेन से दूसरे लेन में पार कर गुजरती हैं. कोई घटना न हो जाये इसको लेकर यात्री बस से एक कर्मी उतर कर पहले आ रहीं गाड़ियों को रुकवाता है. इसके बाद गाड़ियां पार होती हैं. इस संबंध में एक बस चालक ने बताया कि एक तो लंबी दूरी तय करना पड़ता है व हमेशा डर बना रहता है की कोई ट्रक धक्का न मार दे.
हादसों के मद्देनजर एनएचएआइ ने बंद की थी क्रॉसिंग
आये दिन स्टेशन मोड़ के पास एनएच पर दुर्घटना होने से अजीज आ कर एनएचएआइ ने एनएच दो पर बनी क्रॉसिंग को बंद कर दिया था. लेकिन, प्रशासन के कहने पर फिर खोल दिया गया था. पिछले वर्ष एनएच के उक्त स्थान पर परीक्षा दिलाने मोटर साइकिल से गया एक व्यक्ति एनएच पार करने के दौरान आ रही तेज गति की ट्रक के चपेट में आ गया था. संयोग अच्छा था की युवती सहित चालक दोनों सड़क के नीचे गिर गये, लेकिन मोटरसाइकिल ट्रक में फंस गयी और ट्रक में आग लग गयी थी.

Next Article

Exit mobile version