घर में घुस कर मोबाइल फोन उड़ाया
कुदरा : थाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल के पास सोमवार की रात घर के पिछवाड़े से घर में घुस कर चोरी का प्रयास किया. आहट पर गृहस्वामी जितेंद्र माली जग गये. गृहस्वामी को जगा देख चोर ने टेबल पर रखे दो मोबाइल फोन की चोरी कर ली. जितेंद्र माली द्वारा शोर मचाने पर परिजन जागकर […]
कुदरा : थाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल के पास सोमवार की रात घर के पिछवाड़े से घर में घुस कर चोरी का प्रयास किया. आहट पर गृहस्वामी जितेंद्र माली जग गये. गृहस्वामी को जगा देख चोर ने टेबल पर रखे दो मोबाइल फोन की चोरी कर ली. जितेंद्र माली द्वारा शोर मचाने पर परिजन जागकर चोर की तलाश करने लगे, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर चोर फरार हो गया. चोरी के मामले को लेकर गृहस्वामी जितेंद्र माली ने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने ने प्राथमिकी में आदर्श उर्फ बड़क जो सकरी में किराये के मकान में रहता है, उसको नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी.