टाउन हाइस्कूल में रोल प्ले प्रतियोगिता आज
भभुआ नगर. शहर के टाउन हाइस्कूल में आज बुधवार को राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में रोल प्ले और लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. इस प्रतियोगिता में सिर्फ वर्ग नौवीं के छात्र-छात्रा शामिल होंगे. रोल प्ले में अधिकतम बच्चों की […]
भभुआ नगर. शहर के टाउन हाइस्कूल में आज बुधवार को राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में रोल प्ले और लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. इस प्रतियोगिता में सिर्फ वर्ग नौवीं के छात्र-छात्रा शामिल होंगे. रोल प्ले में अधिकतम बच्चों की संख्या पांच रहेगी.
वहीं लोक नृत्य में छह बच्चे हिस्सा ले सकेंगे. सभी बच्चे स्कूल के पोशाक में रहेंगे. प्रतिभागियों को अपने कला का प्रदर्शन करने लिए छह मिनट का समय दिया जायेगा. इस प्रतियोगिता में विजेता समूह को 28 सितंबर को होनेवाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र पटना भेजा जायेगा.