राम-जानकी मंदिर की बैरिकेडिंग का काम शुरू

असामाजिक तत्वों ने मंदिर को पहुंचाया था नुकसान नुआंव : प्राचीन मंदिर परिसर को असामाजिक तत्वों की नजर से बचने के लिए मंदिर की प्रबंधन समिति की एक बुधवार को हुई. बैठक में पारित हुआ कि मंदिर के पश्चिमी तरफ की दीवार के ऊपर तीन फिट कटीले तार लगाये जायेंगे. वहीं, मंदिर के पोखरे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 8:08 AM
असामाजिक तत्वों ने मंदिर को पहुंचाया था नुकसान
नुआंव : प्राचीन मंदिर परिसर को असामाजिक तत्वों की नजर से बचने के लिए मंदिर की प्रबंधन समिति की एक बुधवार को हुई. बैठक में पारित हुआ कि मंदिर के पश्चिमी तरफ की दीवार के ऊपर तीन फिट कटीले तार लगाये जायेंगे. वहीं, मंदिर के पोखरे की तरफ खुले परिसर को लोहे की ग्रिल लगाकर गेट लगाया जायेगा
इतना ही नहीं मंदिर के अंदर रहनेवाले पुजारी भी अब इन सारी व्यवस्थाओं के बाद 24 घंटे रहेंगे. इससे भगवान की पूजा समय से हो सकेगी. करीब एक साल पहले कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने उक्त मंदिर के शिवलिंग को खंडित कर गांव में आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की थी. सोमवार को बैठक में लिये गये निर्णय के बाद निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. बैठक में उदय शंकर जायसवाल, मुन्ना जायसवाल, द्वारिका प्रसाद, जयप्रकाश जायसवाल व राजीव जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version