आजादनगर से बीएड की छात्रा लापता
भभुआ (सदर) : शहर से बीएड में पढ़नेवाली एक छात्रा के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा के पिता ने इस संबंध में नगर थाने को सूचित किया है. लापता छात्रा का परिवार रोहतास जिले के दिनारा थाना अंतर्गत बेलहरा का रहनेवाला है. लेकिन, पिछले काफी समय से शहर के वार्ड नंबर […]
भभुआ (सदर) : शहर से बीएड में पढ़नेवाली एक छात्रा के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा के पिता ने इस संबंध में नगर थाने को सूचित किया है. लापता छात्रा का परिवार रोहतास जिले के दिनारा थाना अंतर्गत बेलहरा का रहनेवाला है.
लेकिन, पिछले काफी समय से शहर के वार्ड नंबर दो आजाद नगर में सपरिवार रहते आ रहे. पिता ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि उनकी बेटी बारे स्थित राज शंकर बीएड कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा है. सोमवार की सुबह 10 बजे वह कॉलेज जाने को निकली, लेकिन फिर वापस लौट कर नहीं आयी. छात्रा के पिता के आवेदन पर नगर थानाध्यक्ष ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.