22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुशासनहीनता में दो शिक्षकों का वेतन रुका

बीडीओ के आदेश पर बीइओ ने की कार्रवाई मोहनिया प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय अधवनिया का मामला स्थानांतरण को लेकर बढ़ी थी बात मोहनिया (सदर) : जब बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ानेवाले शिक्षक ही अनुशासनहीनता पर उतारू हो जाये और कानून को ठेंगा दिखाते हुए मनमानी करे, तो उन विद्यालयों मे पढ़नेवाले बच्चे कितना […]

बीडीओ के आदेश पर बीइओ ने की कार्रवाई
मोहनिया प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय अधवनिया का मामला
स्थानांतरण को लेकर बढ़ी थी बात
मोहनिया (सदर) : जब बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ानेवाले शिक्षक ही अनुशासनहीनता पर उतारू हो जाये और कानून को ठेंगा दिखाते हुए मनमानी करे, तो उन विद्यालयों मे पढ़नेवाले बच्चे कितना अनुशासन प्रिय होंगे. हम बात कर रहे हैं मुजान पंचायत के प्राथमिक विद्यालय परशुरामपुर में शिक्षक प्रकाश प्रसाद व न्यू प्राथमिक विद्यालय अधवनिया के शिक्षक वीर बहादूर राम पर अनुशासनहीनता के आरोप मे बीडीओ अरुण सिंह के आदेश पर बीइओ अनंत सिंह ने वेतन पर रोक लगाने का आदेश बुधवार को जारी कर दिया.
मामला शिक्षक प्रकाश प्रसाद और वीर बहादुर राम के बीच है. प्राथमिक विद्यालय परशुरामपुर के शिक्षक प्रकाश प्रसाद पर पिछले डेढ़ वर्ष से ग्रामीण, सरपंच व मुखिया मनमानी का आरोप लगाते आ रहे हैं.
गांववाले भी कर चुके हैं शिकायत
सात जनवरी 2015 को चार ग्रामीणों ने उन पर आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दिया था कि शिक्षक कभी-कभी विद्यालय आते हैं. मामले की जांच में पहुंचे बीडीओ अरुण सिंह के समक्ष सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में शिक्षक का विरोध किया था. इस पर शिक्षक ने दूबारा गलती नहीं करने की बात कही थी. लेकिन कुछ दिन बितते ही उक्त शिक्षक ने वही प्रक्रिया शुरू कर दी.
28 जुलाई 2016 को पंचायत के सरपंच ने लगभग 40 ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षर वाले आवेदन पर शिक्षक के विरुद्ध अनुशंसा कर बीडीओ को आवेदन दिया. इस पर बीडीओ ने बीइओ अनंत सिंह व पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई मुजान को उक्त शिक्षक के स्थानांतरण का आदेश दिया. पंचायत सचिव ने शिक्षक नियोजन इकाई के साथ बैठक कर जनवरी 2016 में शिक्षक प्रकाश प्रसाद का स्थानांतरण न्यू प्राथमिक विद्यालय अधवनियां व यहां कार्यरत शिक्षक वीर बहादूर राम का स्थानांतरण प्राथमिक विद्यालय परशुरामपुर कर दिया. लेकिन नौ माह में भी यें दोनों शिक्षक अपनी जगह पर जमे रहे.
बीइओ अनंत सिंह की माने तो शिक्षक वीर बहादुर राम का कहना है कि शिक्षक प्रकाश प्रसाद पर लोगों का आरोप है. उन पर नहीं, फिर बिना किसी सूचना के उनका स्थानांतरण कैसे कर दिया गया. बीइओ अनंत सिंह ने बताया कि बीडीओ के आदेश पर अनुशासनहीनता के आरोप में दोनों शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है.
‘इस होली भर लो झोली’ के तहत मिले उपहार
भभुआ नगर. प्रभात खबर की स्कीम ‘इस होली भर लो झोली’ के विजेताओं को बुधवार को भभुआ स्थित प्रभात खबर कार्यालय में उपहार दिया गया. इसमें संतोष कुमार सिंह को नॉन स्टिक पैन सहित अन्य विजेताओं को फ्राइ पैन, चादर व सांत्वना पुरस्कार के रूप में वाटर बॉटल सर्कुलेशन एक्जीक्यूटिव रोहित कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें