शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना हुए बच्चे
रामपुर : प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय कुड़ारी के बच्चे गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना हुए. इस परिभ्रमण को मुखिया सत्येंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रधानाध्यापक मो जियाउद्दीन अंसारी ने बताया कि इस शैक्षणिक परिभ्रमण में शेरशाह रौजा, बोधगया, राजगीर, पटना व […]
रामपुर : प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय कुड़ारी के बच्चे गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना हुए. इस परिभ्रमण को मुखिया सत्येंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रधानाध्यापक मो जियाउद्दीन अंसारी ने बताया कि इस शैक्षणिक परिभ्रमण में शेरशाह रौजा, बोधगया, राजगीर, पटना व नालंदा के कई दार्शनिक स्थल के बारे जानकारी लेंगे. इसके तहत विद्यालय के 45 बच्चे परिभ्रमण को जा रहे हैं.